भोपाल। विधानसभा चुनाव की तर्ज पर कांग्रेस पार्षद पद के लिए प्रत्याशी का चयन तीन तरह के सर्वे के बाद करेगी। इसके लिए कांग्रेस ने एक निजी एजेंसी को अधिकृत किया है, जो वार्डों में जाकर सर्वे का कार्य करेगी। यह कार्य 15 अगस्त के बाद शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने तीन सर्वे कराए थे। उसके बाद ही जो जीतने योग्य प्रत्याशी था, उसे टिकट दिया गया था। इसके कारण प्रदेश में 15 साल के बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी। अभी नगर निगम चुनाव के लिए वार्डों का परिसीमन हो चुका है और पार्षद पद का चुनाव लडऩे वाले दावेदार सक्रिय हो गए हैं। शहर कांग्रेस कार्यालय में प्रतिदिन चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदार मंडरा रहे हैं और कई दावेदारों ने तो चुनाव लडऩे के लिए अपना बायोडाटा भी कमेटी को सौंपा है। कमेटी के सूत्रों का कहना है कि अभी स्थिति यह है कि एक वार्ड से चार-पांच लोग चुनाव लडऩा चाहते हैं। इनमें कौन योग्य है, इसका चयन कमेटी के सर्वे के आधार पर तय करेगी। तीन तरह के सर्वे में जो योग्य प्रत्याशी होगा, उसे टिकट देने की अनुशंसा कमेटी द्वारा की जाएगी। 15 अगस्त के बाद सर्वे का कार्य शुरू होगा और इसकी जिम्मेदारी एक निजी एजेंसी को सौंपी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved