• img-fluid

    धारा 307 के अपराधी मुल्जिम अक्षय बम की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को कांग्रेस देगी 5100/- का ईनाम

  • May 22, 2024


    फरार आरोपी अक्षय बम का पोस्टर जारी कर जगह-जगह शहर एवं चार पहिया व तीन पहिया वाहनो पर चिपकाये गये

    इंदौर. शहर कांग्रेस कमेटी (city congress committee) के कार्यवाहक अध्यक्ष (chairman) एवं मप्र राजीव विकास केंन्द्र के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव (devendra singh yadav) ने बताया है की कांग्रेस पार्टी का भगोड़ा लोकसभा चुनाव (lok sabha elections) का उम्मीदवार एवं धारा 307 (section 307) का आरोपी मुल्जिम अक्षय बम (akshay bam) जिसने कांग्रेस पार्टी की पीठ पर छुरा घोपा, इस धोखेबाज,गद्दार को गिरफ्तार करने एवं पुलिस का सहयोग करने के लिये रात्री 11 बजे निगरानी उड़न दस्ते के द्वारा फरार आरोपी अक्षय बम का पोस्टर जारी कर,इस नम्बर(94250-60420)पर दिखने पर सूचना देने वाले आम नागरिक या कांग्रेस के कार्यकर्ता को 5100/-₹ का नगद ईनाम दिया जायेगा और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया जायेगा,यह पोस्टर सैकड़ो की संख्या मे ई-रिक्शा,आटो रिक्शा,सहित अन्य वाहनो पर चिपकाये गये,साथ ही रेलवे स्टेशन,सरवटे बस स्टेड,रींगल चौराहा,पलासिया चौराहा,तिलक नगर,एसओजी लाईन,यशवंत रोड,जयराम कालोनी सहित कई स्थानो पर चिपकाये गये,कहा की फरार अक्षय बम के ईनाम वाले पोस्टर बड़ी संख्या मे शहर एवं वाहनो पर लगातार निगरानी उड़न दस्ते द्वारा चिपकाये जायेगे।


    यादव ने कहा है कि सेंशन कोर्ट से उसकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है निचली अदालत द्वारा उसके एवं अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 बढ़ाए जाने के बाद अक्षय बम का गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका है तो अक्षय बम को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है? कोर्ट के आदेश का पालन क्यो नही किया जा रहा है? आपने मांग की है की आरोपी अक्षय बम को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, हमारा निगरानी उड़न दस्ता भी लगातार पुलिस के सहयोग के लिए उसे जगह-जगह तलाश रहा है और इसलिए ईनाम भी अब घोषित किया गया है क्योकी आम जनता से इसकी जानकारी मिल सके और हम इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे सके।

    यादव ने बताया की पूर्व मे हमने खजराना थाना प्रभारी  सुजित श्रीवास्तव को भी आरोपी अक्षय बम की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था, तो उन्होने बताया था की हमारी टीम उसको गिरफ्तार करने के लिए लगी हुई है और कई स्थानों पर छापे मार कार्रवाई भी की गई है गिरफ्तारी वारंट हमें मिल चुका है कानून अपना काम कर रहा है सूचना मिलने पर शीघ्र ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा।

    पोस्टर चिपकाने के दौरान मुख्यरूप से निगरानी उड़न दस्ते के देवेंद्र सिंह यादव, नितेश भारद्वाज, राजू पाल, राजू शर्मा, राजीक खान, अख्तर जावेद, संजय शुक्ला, राज जोगी, यशपाल गहलोत, सुधीर जैन, दानिश खान, पी.के.उपाध्याय, सुनील अवधिया, सरदारमल जैन, विनोद वर्मा, दिनेश तंवर, बाबू भाट आदि मौजूद थे।

    Share:

    रामदेव की बढ़ती जा रहीं मुश्किलें, पतंजलि को एक और नोटिस, 3 जून को कोर्ट में होंगे पेश

    Wed May 22 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । योग गुरु बाबा रामदेव(yoga guru baba ramdev) और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण(Associate Acharya Balkrishna) की मुश्किलें (difficulties)कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक और अदालत(court) ने दोनों को 3 जून को पेश होने के लिए नोटिस (notice)थमा दिया। यह मामला अंग्रेजी और मलयालम समाचार पत्रों में भ्रामक विज्ञापन देने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved