• img-fluid

    UP में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने किया ऐलान

  • October 25, 2021

    नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में कांग्रेस (Congress) ने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का फैसला किया है. यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को इस घोषणा के साथ ही महिलाओं से सियासत में आने की अपील की. उन्होंने कहा कि महिलाएं ही हैं, जो ‘नफरत की राजनीति’ को बदल सकती हैं. अभी यूपी चुनाव में करीब 6 महीनों का समय बाकी है, लेकिन 6 महीने पहले ही मई में संपन्न हुए चार राज्यों- पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव के आंकड़े बताते हैं कांग्रेस के टिकटों में महिलाओं की हिस्सेदारी 10 फीसदी से भी कम थी.

    पश्चिम बंगाल में खाता खोलने में असफल रही कांग्रेस ने 91 सीटों पर चुनाव लड़ा था. यहां पार्टी ने केवल 7 महिला उम्मीदवारों को मौका दिया था. उत्तरपूर्वी राज्य असम में 95 सीटों पर दावेदारी पेश करने वाली कांग्रेस ने केवल 9 सीटों पर ही महिलाओं पर दांव लगाया, जिसमें 2 सीटों पर पार्टी ने जीत हासिल की थी. पुडुचेरी में चुनाव से ठीक पहले आंतरिक संकट से जूझ रही कांग्रेस ने 14 सीटों पर चुनाव लड़ते हुए केवल 1 ही महिला उम्मीदवार को टिकट दिया था.

    तमिलनाडु में डीएमके के साथ चुनावी मैदान में उतरी कांग्रेस को आवंटन के दौरान 25 सीटें ही मिली थी. इनमें से पार्टी ने महज 1 सीट पर महिला को उतारा, जिसपर उसने जीत हासिल की. दक्षिण भारत के एक और राज्य केरल में उम्मीद का जा रही थी कांग्रेस सत्ता वापसी कर सकती है. मायनेता के आंकड़े बताते हैं कि यहां 93 सीटों में से पार्टी ने केवल 10 महिलाओं को ही टिकट दिया था.

    पश्चिम बंगाल

    उम्मीदवार का नामसीट नतीजा
    चौधरी नरगिस बानोकुमारगंजहार
    खातून नजमारतुआहार
    फिरोजा बेगमरानीनगरहार
    सिल्वी साहाकृष्णनगर उत्तरहार
    मोनिका मलिक घोषपरसुराहार
    रीता शर्माखड़गपुर सदरहार
    राधारानी बनर्जीबांकुराहार

    केरल 

    उम्मीदवार का नामसीटनतीजा
    एड्वोकेट बिंदु कृष्णाकोलमहार
    एड्वोकेट शनिमुल उस्मानअरूरहार
    एड्वोकेट वीणा एस नायरवट्टीयूरकावूहार
    अनसंजिता रसलपरसालाहार
    अरिता बाबूकायम कुलमहार
    डॉक्टर पीआर सोनावैकुमहार
    जयलक्ष्मी पीकेमनंथवडीहार
    केए शीबातरूरहार
    पद्मजा वेणुगोपालथ्रिसूरहार
    आर रश्मीकोट्टारक्काराहार

    असम 

    उम्मीदवार का नामसीट नतीजा
    नंदिता दासबोकोजीत
    आशिमा बरदोलोईगुवाहाटी पूर्वहार
    मीरा बोरठाकुर गोस्वामीगुवाहाटी पश्चिमहार
    सिबामनी बोराबताद्रोबाजीत
    रोजलीना टिर्कीपरसुराहार
    बिस्मिता गोगोईखुमतईहार
    पल्लवी गोगोईटीओकहार
    अंग्किता दत्तअमगुरीहार
    प्रणति फुकाननाहरकटियाहार

    कांग्रेस ने पुडुचेरी में नेतपक्कम सीट से वी विजीवेनी को टिकट दिया था, जिसपर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, तमिलनाडु में विलावनकोड सीट से पार्टी की एकमात्र महिला उम्मीदवार विजयधारणी एस को उम्मीदवार बनाया था.

    महिला वोटर
    प्रेसवार्ता के दौरान 40 फीसदी टिकट का ऐलान करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा था, ‘… हमारी प्रतिज्ञा है कि महिलाएं यूपी की राजनीति में पूरी तरह भागीदार होंगी.’ वोट बेस के मामले में भी राज्य में महिलाओं की स्थिति काफी मजबूत है. 2019 लोकसभा चुनाव के आंकड़े बताते हैं कुल मतदाताओं में महिलाओं की हिस्सेदारी करीब 46 फीसदी थी. यूपी में कुल 403 सीटें हैं और अगर कांग्रेस सभी सीटों पर लड़ती है, तो 160 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार महिलाएं होंगी.



    अगर इस साल हुए विधानसभा चुनाव के आंकड़ों को देखें, तो हर राज्य में महिला मतदाताओं की संख्या निर्णायक रही है. पश्चिम बंगाल में महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 49 फीसदी है. जबकि, असम के मामले में यह आंकड़ा 49 फीसदी से ऊपर है. पुडुचेरी और तमिलानाडु में महिला मतदाताओं की हिस्सेदारी 50 फीसदी से भी अधिक है. कहा जा रहा है कांग्रेस के यूपी चुनाव को लेकर किए गए ऐलान ने महिला आरक्षण के मुद्दे को हवा दे दी है.

    केरल में महिला कांग्रेस प्रमुख ने नाराजगी में ही छोड़ा था पद
    विधानसभा चुनाव 2021 के दौरान भी कुछ राज्यों में कांग्रेस की महिला नेताओं ने विरोध दर्ज कराया था. केरल महिला कांग्रेस की प्रमुख रहीं लतिका सुभाष ने पद से इस्तीफा दे दिया था. टिकट नहीं मिलने के चलते उन्होंने राजधानी तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस कार्यालय के सामने अपना सिर मुंडवा लिया था. सुभाष का कहना था कि उनका विरोध प्रदेश नेतृत्व और कांग्रेस की सूची में महिलाओं के खराब प्रदर्शन को लेकर है. पार्टी ने केवल 10 महिलाओं को ही टिकट दिया था.

    तमिलनाडु में भी महिला कांग्रेस की प्रमुख आर सुधा ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर दुख जताया था. उन्होंने कहा था कि ‘मुझे दुख होता है कि आपके प्रेरक नेतृत्व में महिला कैडर के लिए कोई प्रतिनिधित्व नहीं है, जो न केवल महिला कांग्रेस को हतोत्साहित करता है, बल्कि पूरे तमिलनाडु में मेरी बहनों को गलत संदेश देता है.’ असम से कांग्रेस के प्रमुख चेहरों में से एक सुष्मिता देव ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष देव ‘टीम राहुल’ के भी अहम सदस्यों में गिना जाता था.

    Share:

    समीर वानखेड़े एक फर्जी व्यक्ति, उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ की- नवाब मलिक

    Mon Oct 25 , 2021
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार के मंत्री नवाब मलिक (Navab Malik) ने आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) एक फर्जी व्यक्ति (Fake person) है। उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate) में छेड़छाड़ की (Tampered) है। उनका जन्म प्रमाण पत्र समीर दाऊद वानखेड़े का है। उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ की और उनके पिताजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved