प्रदेश में बनने लगी चुनावी रणनीतियां…
भोपाल। ओबीसी आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद दोनों ही राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस ने निकाय चुनाव की तैयारी शुरू करते हुए ओबीसी वर्ग को रिझाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर चुनाव में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी टिकट देने की बात कही है, जिस पर पार्टी विचार कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपना 14 मई को प्रस्तावित विदेश दौरा रद्द कर दिया है।
चुनाव आयोग की बैठक… जून में पंचायत चुनाव संभव
मप्र निर्वाचन आयोग ने आज चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई है। आयोग सबसे पहले अगले माह जून में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में है। इसके बाद नगरीय निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 2 सप्ताह में अधिसूचना जारी करनी है।
आयोग ने मांगी परिसीमन की रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए राज्य सरकार से परिसीमन की रिपोर्ट मांगी है।
सरकार को कानून की समझ नहीं : तन्खा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने कहा कि सरकारी गलतियां और लापरवाही भारी पड़ी है। शिवराज सरकार में कानून की समझ नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved