• img-fluid

    हरियाणा में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी – कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा

  • August 26, 2024


    पानीपत । कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Congress MP Deepender Hoodda) ने कहा कि हरियाणा में (In Haryana) कांग्रेस (Congress) प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी (Will form Government with Overwhelming Majority) । ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के दौरान भाजपा पर जुबानी हमला बोला।


    समालखा विधानसभा क्षेत्र में ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने बदलाव का फैसला कर लिया है। इसलिए, भाजपा ने आनन-फानन में जेजेपी से गठबंधन तोड़ा, मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक को बदला, चुनाव की तारीख बदलने के लिए चुनाव आयोग को अर्जी दी। इससे सह साफ है कि भाजपा चुनाव से घबराई हुई है और छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है।

    उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में अपराध, बेरोजगारी और नशीले पदार्थ की तस्करी बढ़ी है। कांग्रेस भाजपा से उनके पिछले दस सालों के कामों का हिसाब मांग रही है, लेकिन भाजपा जवाब देने की बजाय कांग्रेस पर निशाना साध रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास न कोई मुद्दा है, न जनता को बताने लायक कोई काम या उपलब्धि है। दूसरी तरफ, कांग्रेस की जीत तय है और जनता समय आने पर जवाब देगी। इस बार उम्मीद से ज्यादा अच्छे परिणाम सामने आने वाले हैं।

    टिकट वितरण को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि टिकट बांटने की एक प्रक्रिया होती है, जिसे सभी उम्मीदवारों को पूरा करना होता है। इसके बाद शीर्ष नेतृत्व अपना अंतिम फैसला लेता है। कांग्रेस की ओर से सीएम फेस कौन होगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में तय किया जाएगा कि कौन प्रदेश को मजबूत सरकार दे सकता है। इसके बाद मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा।

    इससे पहले दीपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था, “हरियाणा बीजेपी ने चुनाव आयोग को चुनाव टालने के लिए पत्र लिखा है, जो यह दर्शाता है कि बीजेपी चुनाव से किस कदर घबराई हुई है। अपनी हार सामने देख सत्ताधारी पार्टी द्वारा बचकाने तर्क दिये जा रहे हैं। क्योंकि उनके पास न कोई मुद्दा है, न जनता को बताने लायक कोई काम या उपलब्धि और न ही टिकट देने लायक 90 उम्मीदवार। इसलिए बीजेपी छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है। हरियाणा के मतदाता बेहद जागरूक हैं। वो कहीं छुट्टी मनाने नहीं जाएंगे, बल्कि बीजेपी की छुट्टी करने के लिए भारी संख्या में मतदान केंद्र आकर वोट देंगे।”

    उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए एक अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, चार अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 13 सितंबर है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर होगी।

    Share:

    कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण का 70 साल की उम्र में निधन

    Mon Aug 26 , 2024
    नांदेड़ । कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण (Congress MP Vasantrao Chavhan) का 70 साल की उम्र में (In the age of 70) निधन हो गया (Passed away) । पिछले दिनों उनके श्वसन तंत्र में संक्रमण होने की बात सामने आई थी। पहले उनको नांदेड़ और फिर हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते लोकसभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved