इंदौर। कमलनाथ का दौरा निपटने के बाद अब शहर कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कल विनय बाकलीवाल ने एक मीटिंग रखी, जिसमें नेताओं ने रूपरेखा बनाई कि कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों और प्रकोष्ठ के साथ मिलकर यात्रा को सफल बनाया जाएगा। इसके लिए बहुत जल्द एक बड़ी मीटिंग रखी जाएगी। मीटिंग में तय किया गया कि 2 लाख निमंत्रण पत्र बांटे जाएंगे, जो सभी हारे-जीते विधायक और पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में बांटेंगे।
राहुल गांधी की यात्रा भारत जोड़ो की थीम पर आधारित है और उसी थीम पर आगे बढऩे के लिए कमलनाथ ने कहा है। इसके बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने यात्रा की तैयारियों को लेकर सभी नेताओं से चर्चा करना शुरू कर दी है। हालांकि 15 दिन पहले से यात्रा की तैयारी की जा रही थी, लेकिन अब जो दिशानिर्देश मिले हैं उसके अनुसार यात्रा की तैयारी हो रही है। कल बाकलीवाल ने प्रदेश सचिव राजेश चौकसे, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और प्रवक्ता अमित चौरसिया के साथ बैठक कर प्रारंभिक रूपरेखा तैयार की। इस दौरान अन्य कांग्रेसी भी मौजूद थे। प्रदेश कांग्रेस और राहुल गांधी की टीम से जो भी दिशानिर्देश मिल रहे हैं उन पर फौरन अमल करने के लिए कहा गया है।
वहीं यात्रा को आम लोगों पर केंद्रित करने की भी तैयारी है, ताकि बताया जा सके कि केंद्र और राज्य सरकार किस तरह से उनका शोषण कर रही है। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में एक प्रचार रथ भी तैयार किया जाएगा, जो यात्रा के पहले लोगों को निमंत्रित करेगा। इसके लिए 2 लाख आमंत्रण पत्र छपाए जा रहे हैं, जो हारे-जीते विधायक और पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में बांटने का काम करेंगे। वहीं प्रदेश कांग्रेस द्वारा विधायकों को एक-एक विधानसभा की जवाबदारी भी दी जाएगी। क्षेत्र में निकलने वाली यात्रा की अनुमति तथा मंचों के लिए अनुमति ली जाएगी और इसके लिए गांधी भवन में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। साथ ही अन्य प्रदेशों से आने वाले अतिथियों की व्यवस्था के लिए भी अलग से एक टीम तैयार की जा रही है, जिसका हेल्पलाइन नंबर भी जल्द ही जारी किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved