इंदौर, संजीव मालवीय। कल भोपाल में हुई कांग्रेस की हाईपॉवर कमेटी की बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली सूची इसी माह के अंत में जारी कर देगी। ये सूची उन विधानसभाओं की रहेगी, जो हारी हुई है। ऐसी करीब 130 विधानसभाओं की जानकारी पार्टी के पास है। इन विधानसभा में घोषित उम्मीदवारों को काम करने का पर्याप्त मौका मिले और संगठन भी उन्हें समझ सके, इसके लिए ये पूरी कवायद की जा रही है, वहीं मालवा और निमाड़ के नेताओं को भी कई महत्वपूर्ण जवाबदारी देने पर विचार किया गया। इसके साथ ही प्रियंका या राहुल गांधी की एक बड़ी सभा उज्जैन में रखने की तैयारी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर चली इस बैठक में प्रदेश के सभी बड़े नेताओं के साथ-साथ इंदौर से शोभा ओझा, सज्जनसिंह वर्मा, जीतू पटवारी, चन्द्रप्रभाष शेखर और इंदौर के संगठन प्रभारी महेन्द्र जोशी भी मौजूद थे। इनके अलावा दिग्विजयसिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, राहुलसिंह जैसे बड़े नेता भी थे। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की और भाजपा को घेरने की रणनीति भी बनाई गई। बैठक में दिग्विजयसिंह ने उन 66 सीटों का ब्योरा भी रखा, जिस पर कांग्रेस लगातार हारती आ रही है।
इन सीटों पर दिग्विजयसिंह पिछले दिनों बैठक कर चुके हैं। बैठक में तय किया गया है कि इन 66 सीटों को मिलाकर दूसरी हारी हुई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा जुलाई माह के अंत तक कर दी जाएगी, ताकि उम्मीदवारों को अपनी विधानसभा में जाने का पूरा समय मिले और वे सभी गुटों में सामंजस्य बिठा सके। इंदौर में 2, 3, 4, 5 और सांवेर विधानसभा सीट के प्रत्याशी भी जल्दी घोषित कर दिए जाएंगे। 2 से चिंटू चौकसे का नाम तय है, लेकिन बाकी विधानसभाओं में अभी तक किसी नाम पर कांग्रेस निर्णय नहीं ले सकी है। अगर नाम तय किए जाते हैं तो कांग्रेस को चुनाव तक दो महीने का पूरा मौका मिलेगा, क्योंकि अक्टूबर माह के अंत तक आचार संहिता लगने की संभावना है।
उज्जैन में हो सकती है प्रियंका गांधी की सभा
उज्जैन में प्रियंका गांधी की सभा कराने पर भी बात हुई, जिससे मालवा क्षेत्र की सीटों को साधा जा सके। फिलहाल निमाड़ और आदिवासी क्षेत्रों में कांग्रेस की अधिकांश सीटें हैं, लेकिन मालवा क्षेत्र भाजपा के कब्जे में है। इसी पर प्रभाव डालने के लिए प्रियंका की सभा करवाने की संभावना है। उनके साथ राहुल गांधी भी आ सकते हैं, लेकिन उनकी संभावना कम है, क्योंकि वे भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से उज्जैन में एक सभा कर चुके हैं।
जीतू पटवारी को महत्वपूर्ण जवाबदारी मिलने की संभावना
बैठक में कांग्रेस नेताओं को चुनाव संबंधी जवाबदारी देने पर भी चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि जीतू पटवारी को चुनावी कैम्पेन कमेटी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है, वहीं सज्जनसिंह वर्मा को भी पार्टी अहम जवाबदारी देकर उनका प्रदेश में उपयोग कर सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved