राहुल गांधी की सभा के बाद शाम को अपनी रणनीति का खुलासा कर सकती है कांग्रेस
इंदौर। इंदौर जैसी लोकसभा (Lok Sabha) सीट पर प्रत्याशीविहीन (candidateless) हो चुकी कांग्रेस (Congress ) आज तय करेगी कि वे किसी निर्दलीय (independent) को समर्थन (support) दें या फिर नोटा (NOTA) का उपयोग करें। कुछ नेताओं ने चुनाव का बहिष्कार (Disfellowship) करने की बात भी कही, लेकिन बड़े नेताओं ने कहा कि बहिष्कार लोकतंत्र का अपमान होगा, इसलिए हमें अपना वोट तो जरूर डालना है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनना है।
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कल शाम इंदौर पहुंचने के बाद रात को यहीं रहे। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से भी बंद कमरे में चर्चा की और पूछा कि क्या करना है? सबने अपने-अपने सुझाव दिए हैं। पटवारी आज सुबह भिंड के लिए रवाना हो गए, जहां राहुल गांधी सभा लेने पहुंच रहे हैं। संभवत: वे शाम को वापस इंदौर आ सकते हैं। इस बीच कांग्रेस अपनी रणनीति बनाने में जुटी है। चूंकि अब कांग्रेस का कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है, क्योंकि डमी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन फार्म भरने वाले मोतीसिंह पटेल का नामांकन पहले ही निरस्त हो चुका है। कांग्रेस आज शाम अपनी रणनीति घोषित कर सकती है। मैदान में जो निर्दलीय बचे हैं, उसमें से कांग्रेस किसी एक को समर्थन दे सकती है और उसके लिए प्रचार कर सकती है या फिर कांग्रेसियों को नोटा का बटन दबाकर विरोध जताने की योजना बना सकती है। शहर अध्यक्ष सुरजीतसिंह का कहना है कि इस संबंध में आज शाम तक तय कर लिया जाएगा कि हमारा अगला कदम क्या होगा?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved