भोपाल। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के जरिए सत्ता में वापसी का सपना देख रही कांग्रेस की उम्मीदों पर भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया पानी फेरते दिखाई दे रहे हैं। बरैया ने सवर्ण महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दिया है। जिसका कड़ा विरोध हो रहा है। भाजपा इसे उपचुनाव में बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है। ऐसे में कांग्रेस भांडेर से प्रत्याशी बदल सकती है। यदि बरैया को नहीं बदला तो कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है। बरैया ने बयान में कहा कि मुसलमान-दलितों के भाई है। दोनों एक ही बाप की संतान है। एक अन्य बयान में बरैया ने कहा कि सवर्णों का कुत्ते को यदि दलित छू लेता है तो वे उसे दलित के घर बांध जाते हैं। ऐेसे में दलितों को भी सवर्णों के घरवालों को लड्डू खिलाकर स्पर्श करना चाहिए। तब वे महिलाओं को दलितों के घर छोड़ जाएंगे। ऐसे में दलित के पास दो-दो पत्नियां हो जाएंगी। बरैया के इस बयान का कड़ा विरोध हो रहा है। कांग्रेस ने फिलहाल बरैया के बयान से किनारा कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved