img-fluid

जर्जर सड़कों को लेकर कांग्रेस निकालेगी पैदल मार्च

October 31, 2020

संत नगर। उपनगर की जर्जर सड़कों को लेकर ब्लाक कांग्रेस पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन करेगी। उक्त बयान जारी करते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नानक चंदनानी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता त्रिलोक दीपानी, पूर्व पार्षद अशोक मारण एवं ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता महेश गुरबानी ने बताया कि संत नगर की सङके पूरे तके से जर्जर बन चुकी घटीया निर्माण के कारण आदर्श मार्ग जर्जर मार्ग बन चुका है। चारों ओर गंदगी फैली हुई आम जनता को कभी पानी कभी बिजली तो कभी गटर लाइन तो कभी नालियां जाम होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कल रविवार दोपहर 12 बजे भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्व. नानक राम वाधवानी के निवास स्थान शेर हाथी बिल्डिंग के पास से लेकर सैनिक कालोनी तक पैदल मार्च निकाला जाएगा जिसमें समस्त कांग्रेस जनों के अलावा स्थानीय रहवासी शामिल होंगे। कांग्रेस जनों ने आम जनता से इस पैदल मार्च में शामिल होने की अपील की है। अपील करने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता लीलाधर पंवार, घनश्याम लालवानी, अनिल नायर, राज सिंघानिया, जीतेश खानचन्दानी, तुलसी जोतवानी, सोनु तोमर, राज मनवानी, प्रकाश विधानी, हरिश मेहरचन्दानी, जगदीश सांवल,े राजेश लीलानी, मनोहर सतानी, आत्माराम सूर्यवंशी, राजेश दामानी, हरिश वलेचा, अनिल टेकचंदानी, अशोक मोतियानी, शम्मी गंगवानी, संजना प्रियानी, भावना उदासी, प्रिया सोनी, भरत आसवानी, किशोर साधवानी, सतिश यादव, अटल मेघानी शामिल हैं।

Share:

पुलिस ने जनसंवाद कर कोरोना से बचाव के टिप्स दिए

Sat Oct 31 , 2020
संत नगर। उप नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को अलग-अलग टीमें बनाकर व्यस्त बाजारों में लोगों से जन संवाद कर उन्हें कोरोनावायरस के दुष्परिणामों को बताते हुए उससे बचाव के टिप्स भी दिए। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को बताया कि दीपावली त्यौहार के कारण बाजारों में खरीदारों की भीड़ रहती है। ऐसी स्थिति में जब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved