• img-fluid

    मप्र में भी कांग्रेस तय करेगी 5 गारंटी

  • June 12, 2023

    बिजली… नारी सम्मान के साथ 500 रुपए में गैस टंकी

    भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election) में कर्नाटक (Karnataka) की तर्ज पर कांग्रेस मतदाताओं को 5 गारंटी देकर सत्ता हासिल करने का प्रयास करेगी। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने चुनाव से पहले जो 5 गारंटी लोगों को दी हैं उनमें प्रमुख रूप से महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जाने के साथ ही 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट बिजली हाफ का वादा शामिल है। इसके अलावा किसानों की कर्ज माफी और कांग्रेस की सत्ता आने पर पुरानी पेंशन दोबारा शामिल किया जाना भी सरकार की गारंटी में शामिल होगा। कर्नाटक में भी कांग्रेस ने इस तरह की 5 चुनावी गारंटी जनता को दी थी और सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में उन पांचों गारंटी पर मुहर लगाकर तत्काल जनता को फायदा उपलब्ध कराया है।


    500 रुपए में कागज का सिलेंडर भी नहीं आता

    कांग्रेस के 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिए जाने के दावे पर केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने तंज कसते हुए कहा कि 500 रुपए में कागज का सिलेंडर नहीं आता। उन्होंने कहा कि खाली सिलेंडर की कीमत 700 से 800 रुपए होती है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है कि पेट्रोलियम पदार्थ जीएसटी के दायरे में आएं, जिससे उनकी कीमत कम हो।

    Share:

    पटेल ब्रिज पर पानी की बोतलें फेंकने वालों को निगमकर्मियों ने मार-मारकर अधमरा कर दिया

    Mon Jun 12 , 2023
    इंदौर। यह सच है कि शहर के सफाईकर्मी स्वच्छता के लिए दिन-रात जी-जान लगाते हैं और यदि कोई उनकी इस मेहनत का मजाक उड़ाए तो आक्रोशित होना स्वाभाविक है, लेकिन कल रात पटेल ब्रिज पर अपने आक्रोश की अभिव्यक्ति करते निगमकर्मियों ने तीन युवकों को सरेआम पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। [relposst] कल रात पटेल ब्रिज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved