• img-fluid

    सीहोर जिला चिकित्सालय की अव्यवस्था और दुर्दशा को लेकर कांग्रेस करेगी आंदोलन

  • August 04, 2023

    • जिला मुख्यालय सीहोर, आष्टा, इछावर सहित दुरस्त अंचल सहित आधा शाजापुर जिले के मरीजों का भार उठाता है

    सीहोर। जिला मुख्यालय सीहोर, आष्टा, इछावर सहित दुरस्त अंचल सहित आधा शाजापुर जिले के मरीजों का भार उठाता है। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती ने कहा कि जो कल रात के वीडियो जिला अस्पताल में मरीज को कुर्सी पर ले जाते और एक अन्य वीडियो में गोदी में मरीज को ले जाते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह दुखद और निंदनीय है। जिला अस्पताल एक ओर जहां रिफर अस्पताल बना हुआ है दूसरी ओर एक ओर जहां डिजिटल एक्स रे की फि़ल्म अस्पताल में खत्म हो गई वही रेडियोलॉजिस्ट ना होने के कारण मरीजो को सोनोग्राफी के लिए बाहर जाना पड़ता है। प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कई दिनों पहले जिला अस्पताल में लि ट चालू कराने का निर्देश देकर गए थे वह भी आज तक चालू नही हो सकी है। जनरल ओटी के बंद जैसे हालात है जहां किसी भी प्रकार के छोटे आपरेशन नही होते है। डिजिटल एक्सरे मशीन का बेड अस्पताल में एक टेबल की तरह इस्तेमाल हो रहा है।


    कांग्रेस नेता राजीव गुजराती ने कहा है कि केंद्र सरकार की नीति के अनुसार एक जिले को एक मेडिकल कॉलेज की नीति है। मेडिकल कॉलेज की सौगात यदि सीहोर जिला मु यालय को मिलती तो कई लाख जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ हो सकता था लेकिन अब सीहोर जिला मु यालय मेडिकल कॉलेज की सुविधा से हमेशा के लिए महरूम रहेगा। स्थानीय विधायक सांसद ने भी मेडिकल कॉलेज सीहोर आ सके इस हेतु कोई प्रयास नही किए वह दुखद है। श्री गुजराती ने कहा है कि जिला अस्पताल की व्यवस्था यदि तत्काल नही सुधरी तो कांग्रेस पार्टी आमजन के हित में आंदोलन करेगी और इसकी स पूर्ण जि मेदारी प्रशासन की होगी।

    Share:

    मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले पिता पुत्र गिरफ्तार; उषा नगर मैं हुई थी वारदात, 17 मोबाइल बरामद

    Fri Aug 4 , 2023
    इंदौर। उषा नगर एक्सटेंशन स्थित एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के मोबाइल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अन्नपूर्णापुलिस ने चंद घंटों में ही चोरी गया माल बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किया गया है। एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि परसों रात चोरों ने उषा नगर एक्सटेंशन में स्थित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved