नागदा। किसान हित में कांग्रेस 1 मई को आंदोलन करने जा रही है। इसकी वजह सरकार ने किसानों से खरीदे समर्थन मूल्य पर खरीदे गेहूं का भुगतान नहीं किया है और ऋण जमा करने की तारीख आगे नहीं बढ़ाना है। क्षेत्र के लगभग 20 केंद्रों पर पंजीकृत लगभग 11 हजार किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है। अब तक लगभग 20 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं खरीदा जा चुका है, लेकिन सरकार ने अब तक गेहूं खरीदी का भुगतान नहीं किया। दूसरी तरफ ऋण अदायगी की आखिरी तारीख 15 अप्रैल थी, जो गुजर चुकी है। ऐसे में इस अवधि में जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण जमा नहीं करने वाले किसान डिफाल्टर घोषित कर दिए गए हैं। उन्हें अब 14 प्रतिशत ब्याज दर से ऋण का भुगतान करना होगा। किसानोंं को हो रही परेशानी को लेकर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने सीएम शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा है।
पत्र में लिखा है कि शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में किसानों को उनकी उपज का भुगतान नहीं होने की वजह से उन्हें साहूकारोंं से मोटे ब्याज दर पर कर्ज लेना पड़ रहा है। सात दिन में गेहंू क्रय भुगतान का वादा किया था, लेकिन एक महीना होने का है। किसानों को भुगतान नहीं हुआ है। ऋण भुगतान की तारीख इसलिए 10 मई होना चाहिए: विधायक ने बताया क्षेत्र में 28 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी शुरू हुई है। दूसरी तरफ 15 अप्रैल ऋण अदायगी की आखिरी तारीख तय की गई थी। बैंकों से ऋण लेने वाले अधिकांश किसानोंं ने तो पहले ही फेज में गेहूं बेच दिए। ये सोचकर की सात दिन में उन्हें भुगतान हो जाएगा और वे ऋण जमा कर कर्ज मुक्त हो जाएंगे। मगर सात दिन से एक महीना आने को है। किसानों को भुगतान नहीं हुआ। उल्टा ऋण जमा करने की तारीख भी नहीं बढ़ाई। जिससे किसानों को अब 14 प्रतिशत ब्याज दर से ऋण जमा करना होगा। इसलिए ऋण जमा करने की तारीख बढ़ाकर 10 मई करना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved