भोपाल । महाराष्ट्र में (In Maharashtra) हो रही सियासी उठापटक के बीच (In the midst of Political Upheaval) कांग्रेस (Congress) के महाराष्ट्र पर्यवेक्षक (Maharashtra Supervisor) बनाए गए कमलनाथ (Kamalnath) ने दावा किया है (Have Caimed) कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं (All Congress MLAs are United), इसलिए शिवसेना अपने विधायक देखे (Shivsena See its MLAs) ।
कमलनाथ ने मुंबई पहुंचकर कांग्रेस के सभी विधायकों के साथ बैठक की । बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा कि हमारे सभी विधायक साथ है, 40 विधायक बैठक में शामिल थे, जबकि बाकि के चार विधायकों से भी उनकी बात हुई है वो भी मुंबई पहुंच रहे हैं, इसलिए कांग्रेस के विधायक बिकाऊ नहीं है सब एक साथ है ।
कमलनाथ ने कहा कि उनकी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात होनी थी, लेकिन वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । ऐसे में अभी उनसे मुलाकात संभव नहीं है । वह एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के साथ मुलाकात के लिए पहुंच रहे हैं । वहीं शिवसेना के विधायकों की बगावत पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक साथ है, शिवसेना अपने विधायक देखे ।
कमलनाथ ने कहा कि यह जो सौदे की राजनीति है इसके लिए आप मध्यप्रदेश का उदाहरण जानते हैं । यह संविधान के विपरीत है । यह राजनीति की शुरुआत आगे के लिए बहुत अच्छी बात नहीं है । मध्य प्रदेश की तरह महाराष्ट्र में भी संविधान से खिलवाड़ हो रहा है। बता दें कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र कांग्रेस के सभी विधायकों के साथ बैठक की है, जबकि वह शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved