इन्दौर। गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में शहरभर में सौगात-ए-महंगाई नाम से एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता अपने घरों के बाहर गैस सिलेंडर की रंगोली बनाकर जनता को महंगाई के मुद्दे पर जागरूक कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जनता को सिर्फ महंगाई की सौगातें दे रही है। विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने कहा कि एक ओर उज्ज्वला योजना के नाम पर महिलाओं को राहत देने की बात होती है, वहीं दूसरी ओर गैस सिलेंडर पर 50 रुपए बढ़ाकर सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह महिला विरोधी है।
उन्होंने बताया कि क्रूड ऑइल के दाम जहां पिछले साल के 86 डॉलर प्रति बैरल से घटकर अब 60 डॉलर पर आ गए हैं, वहीं इसका फायदा आम जनता को देने के बजाय सरकार टैक्स बढ़ाकर अपनी जेब भर रही है। पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत की उम्मीदें भी एक्साइज ड्यूटी के जरिए खत्म कर दी गई हैं। कांग्रेस का यह रंगोली प्रदर्शन पूरे इंदौर शहर में किया जा रहा है, जिसके माध्यम से जनता को बताया जा रहा है कि सरकार वोट तो विकास के नाम पर लेती है, लेकिन बदले में देती है महंगाई और बेरोजगारी की सौगात।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved