भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न (Assembly elections completed in Madhya Pradesh) हो गए हैं। वहीं अब विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी एक्शन की तैयारी में है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Congress State President Kamal Nath) के आदेश पर उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह (Rajiv) ने प्रदेश के सभी प्रत्याशियों को एक पत्र जारी किया है। इस पत्र के जरिए चुनाव में ड्यूटी तैनात ऐसे कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई है, जिनके खिलाफ कांग्रेस को गड़गड़ी करने की शिकायत मिली है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव के दौरान कई शिकायतें मिली थीं कि चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी मतदान में गड़बड़ी कर रहे हैं और बीजेपी को फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो इस कर्मचारियों पर एक्शन लिया जा सकता है।
बता दें कि पीसीसी में एक मतदान का वॉर रूम बनाया गया था। पीसीसी के इस वॉर रूम से कांग्रेस की लीगल टीम पूरे इलेक्शन पर नजर रखे हुए थी। वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने भी वॉर रूम में घंटों बैठकर चुनाव का एनालिसिस किया था। वहीं प्रदेश भर से कांग्रेस की लीगल टीम को कई शिकायतें मिली थीं। इसके बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ के आदेश पर उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने सभी प्रत्याशियों को पत्र जारी किया है। बता दें कि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान संपन्न हो चुका है। अब 3 दिसंबर को मतगणना होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved