नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी कुवैत यात्रा को लेकर जमकर निशाना साधा। सबसे पुरानी पार्टी ने कहा कि लगातार यात्रा करने वाले पीएम कुवैत चले गए हैं, जबकि हिंसा प्रभावित मणिपुर के लोग उनका इंतजार कर रहे हैं।
बता दें, प्रधानमंत्री मोदी कुवैत की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। दो दिनों की यात्रा के दौरान भारत और खाड़ी देश के बीच रक्षा और व्यापार समेत कई प्रमुख क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है। मोदी कुवैत के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे, भारतीय श्रमिक शिविर का दौरा करेंगे, भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और गल्फ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 43 वर्षों में इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है।
कांग्रेस के महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक तंज कसते हुए पोस्ट किया। उन्होंने कहा, ‘ऐसा है उनका हाल, जैसे मोदी को नहीं मिल रही कोई तारीख, मणिपुर के लोग इंतजार कर रहे, जबकि लगातार यात्रा करने वाले पीएम कुवैत जा रहे हैं।’
कांग्रेस ने बार-बार प्रधानमंत्री मोदी से मणिपुर जाने की मांग की है, उनका कहना है कि यह राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद करेगा।
मणिपुर में जातीय हिंसा तीन मई 2023 को उस समय शुरू हुई थी, जब राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में एक आदिवासी एकता मार्च का आयोजन किया गया था, जिसमें मेइती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही थी। तब से अब तक मेइती और कूकी समुदायों के अलावा सुरक्षा बलों के 220 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved