इंदौर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ईडी को नोटिस मिलने का कांग्रेस विरोध कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि ईडी व सीबीआई एजेंसियां (CBI Agencies) भाजपा सरकार की कठपुतली है और उनके ही इशारे पर काम कर रही है। सोमवार को शहर कांग्रेस ने इसको लेकर सड़क पर उतरकर विरोध जताया।
गांधी भवन (Gandhi Bhavan) के सामने कांग्रेसजन एकत्र हुए। यहां बैनर-पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया और कहा कि जब भी कोई व्यक्ति भाजपा सरकार की नाकामियों को उजगार करता है, तो भाजपा सरकार षड्यंत्र कर जांच एजेंसी से फर्जी और झूठी कार्रवाई करके दबाव बनाने की कोशिश करती है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज जनता की आवाज बन गए हैं। उनके द्वारा उठाए गए कई मुद्दों पर मोदी सरकार को जवाब देना भारी पड़ता है। शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल व गिरीश जोशी ने बताया कि भाजपा सरकार ने अपने तोते ईडी के माध्यम से नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को नोटिस दिया , जबकि 8 साल से जांच में कुछ नहीं मिला।
नेशनल हेराल्ड आजादी के आंदोलन के समय का अखबार है, जो अंग्रेजों के खिलाफ उस समय काम करता था। आज मोदी सरकार इसका बदला ले रही है। कांग्रेसियों ने सड़क पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो रखी और उसके ऊपर तोता रखकर प्रदर्शन किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved