नई दिल्ली । केंद्रीय कानून मंत्री (Union Law Minister) किरन रिजिजू (Kiran Rijiju) ने कहा कि कांग्रेस यह सोचती है (Congress thinks) कि गांधी परिवार (Gandhi Family) कानून (Law) और किसी जांच एजेंसी (Any Investigative Agency) से ऊपर है (Is Above) । उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस यह मानती है कि एक परिवार ही भारत देश है।
रिजिजू ने आगे कहा कि कांग्रेस यह मानती है कि यह परिवार कुछ भी करे, कोई भी जांच एजेंसी, कोई भी संवैधानिक संस्था इस परिवार से पूछताछ नहीं कर सकती। राजनीतिक दबाव में ईडी द्वारा कार्रवाई करने के कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि यह बात नहीं है, बात यह है कि कांग्रेस का यह मानना है कि एक परिवार सबसे ऊपर है और देश की कोई भी संस्था इस परिवार को छू नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि यह देश ऐसे तो नहीं चल सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved