img-fluid

शरद पवार और अजित की मुलाकात पर कांग्रेस का तंज, कहा- कितने दिनों तक लोगों को गुमराह करेंगे

November 12, 2023

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस (Nationalist Congress) पार्टी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और उनके भतीजे उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit pawar) की मुलाकात (meeting) पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस नेता व विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वड्डेट्टीवार ने कहा कि आखिरकार चाचा-भतीजा कितने दिनों तक लोगों को गुमराह करेंगे। राज्य की जनता सब देख रही है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पिछले कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित थे। उनके कार्यालय ने कहा था कि अजित पवार कुछ और दिन आराम करेंगे और पवार परिवार की दिवाली के लिए बारामती (पुणे) नहीं जाएंगे। लेकिन शुक्रवार को अजित पुणे गए और शरद पवार से मुलाकात की। शरद पवार, सुनेत्रा पवार, अजित पवार, सुप्रिया सुले, परिवार के अन्य सदस्य पुणे के बानेर में शरद पवार के भाई प्रताप राव पवार के घर पर इकट्ठा हुए थे।


इस मुलाकात और बातचीत के बाद अजित पवार शुक्रवार रात विशेष विमान से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले। इस दौरान प्रफुल्ल पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे भी उपस्थित थे। इससे महाविकास आघाड़ी के घटक दल शिवसेना और कांग्रेस में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। एनसीपी में दो फाड़ के बाद पार्टी पर चाचा-भतीजे के बीच पार्टी पर कब्जे की लड़ाई शुरू है। इस बीच अजित पवार चौथी बार अपने चाचा शरद पवार से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में दोनों के फिर से एकसाथ आने भी अटकलें लगाई जा रही हैं।

Share:

विराट कोहली से इंडिया मांगे रिटर्न गिफ्ट, दिवाली पर टूट सकता है सचिन तेंदुलकर का 'महारिकॉर्ड'

Sun Nov 12 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दिवाली (Diwali) के मौके पर धमाका करने को बेताब हैं. भारत और नीदरलैंड्स (IND vs NED) की टीमें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के आखिरी लीग मैच में रविवार को यानी आज बेंगलुरू के एम चिन्नास्वाीम स्टेडियम में भिड़ रही हैं. इस मुकाबले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved