छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रथम चरण में 19 तारीख को होने वाले लोकसभा सीटों पर चुनावी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। इन सबके बीच मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा (Chhindwara) में आज देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) रोड शो करने वाले हैं। इसे लेकर कांग्रेस (Congress) पार्टी के नेताओं ने उनके इस दौरे पर तंज कसा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा है कि बीजेपी (BJP) कमलनाथ (Kamal Nath) की लोकप्रियता से घबरा गई है और छिंदवाड़ा सीट जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है।
जहां हमारे छिंदवाड़ा प्रत्याशी नकुल नाथ को बदनाम करने के लिए झूठा वीडियो बना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अपने बड़े-बड़े नेताओं को यहां प्रचार करने भेज रही है। त्रिपाठी ने कहा कि कल छिंदवाड़ा में पुलिस पहुंची थी और आज अमित शाह आ रहे हैं, यह बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है। बीजेपी हर हाल में यह सीट जीतना चाहती है, इसलिए तरह-तरह के प्रयोग कर रही है।
बता दें कि मध्य प्रदेश की एकमात्र सीट छिंदवाड़ा कांग्रेस के कब्जे में है। बीजेपी इस सीट को जीतने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। खास बात यह है कि बीजेपी के सभी बड़े नेता यहां प्रचार करने पहुंच रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं जो भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को सीधे टक्कर दे रहे हैं।
18 साल के मुख्यमंत्री से कमलनाथ ने ज्यादा किया काम
विवेक त्रिपाठी ने कहा कि छिंदवाड़ा मॉडल देशभर में फेमस है। यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास हुआ है। 18 साल के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा सीट विदिशा सबसे पिछड़ा हुआ है। वहीं वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गृह जिला उज्जैन भी काफी पिछड़ा हुआ है। मध्य प्रदेश में 20 साल से बीजेपी का शासन है, लेकिन यहां विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार हुए हैं। कमलनाथ अपने 18 महीने के कार्यकाल में मध्य प्रदेश में कई विकास काम किया जिससे बीजेपी को अभी भी डर लग रहा है।
छिंदवाड़ा में आज होगा अमित शाह का रोड शो
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान शाह रोड शो शामिल होंगे। छिंदवाड़ा में प्रचार प्रसार का कल आखिरी दिन रहेगा, इसे लेकर हुए भाजपा नेताओं की बैठक मिलेंगे और चुनावी रणनीति बनाएंगे। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शाम साढ़े पांच बजे छिंदवाड़ा के फव्वारा चौक से बड़ी माता मंदिर, छोटी बाजार तक रोड शो में शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved