भोपाल। सागर जिले की खुरई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसजनों को भाजपा नेताओं द्वारा षड्यंत्रपूर्वक फंसाये जाने और मारपीट की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन और महामंत्री जे.पी. धनोपिया के नेतृत्व में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर कांग्रेसजनों पर कार्यवाही न करते हुए दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। डीजीपी ने प्रतिनिधि मंडल को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवस पर पर यशवर्धन चौबे खुरई और वीरेन्द्र दुबे दमोह प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved