img-fluid

कांग्रेस वॉशरूम में फंसी… वक्‍फ बिल पर संसद में ऐसा क्‍या हुआ, सोशल मीडिया पर लोग लेने लगे मजे

  • April 03, 2025

    डेस्क: लोकसभा में वक्‍फ संशोधन बिल पर 12 घंटे तक मैराथन बहस हुई. लेकिन आधी रात एक अनोखा और हास्‍यास्‍पद घटनाक्रम हुआ, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स मजे ले रहे हैं. इस दौरान ‘वॉशरूम ब्रेक’ को लेकर हुई हलचल ने कांग्रेस को शर्मिंदगी में डाल दिया और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को नए संसद भवन में ‘लॉबी’ का मतलब समझाना पड़ा. सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे… वक्फ बिल पास, कांग्रेस वॉशरूम में फंसी! ओम बिरला को लॉबी समझानी पड़ी, ये है विपक्ष की तैयारी.

    दरअसल, वक्फ संशोधन बिल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक शुरू से ही देखने को मिली. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बिल पेश करते हुए इसे पारदर्शिता और वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन का कदम बताया. दूसरी ओर कांग्रेस, सपा, टीएमसी और AIMIM जैसे विपक्षी दलों ने इसे संविधान विरोधी और मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला करार दिया. बहस में गृहमंत्री अमित शाह, असदुद्दीन ओवैसी और जेडीयू के ललन सिंह जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया. लेकिन रात गहराने के साथ ही एक अप्रत्याशित मोड़ आया.


    लंबी बहस के बाद रात करीब 1:30 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई; इस दौरान कई सांसदों को वॉशरूम जाने की जरूरत महसूस हुई. कांग्रेस के कुछ सांसदों ने वॉशरूम ब्रेक की मांग की, जिसे लेकर सत्ता पक्ष ने तंज कसा. बीजेपी सांसदों ने इसे बहाना बताते हुए कहा कि विपक्ष मतदान से बचने की कोशिश कर रहा है. हंगामे के बीच कुछ कांग्रेस सांसद लॉबी की ओर बढ़े, लेकिन नए संसद भवन की संरचना से अनजान होने के कारण वे सही दिशा में नहीं जा पाए. इससे सदन में ठहाके गूंज उठे, और सत्ता पक्ष ने इसे मौके पर भुनाया.

    हंगामा बढ़ता देख लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बीच में आना पड़ा. उन्होंने सांसदों को शांत करते हुए नए संसद भवन की व्यवस्था समझाई. बिरला ने कहा, यह पुराना संसद भवन नहीं है. यहां ‘लॉबी’ का मतलब अलग है. वॉशरूम और अन्य सुविधाएं व्यवस्थित तरीके से बनाई गई हैं. कृपया धैर्य रखें और गरिमा बनाए रखें. उनके इस बयान से स्थिति संभली, लेकिन कांग्रेस के लिए यह पल शर्मिंदगी का सबब बन गया.

    विपक्षी सांसदों के कारनामे से सोशल मीडिया में लोग मजे लेने लगे. सोशल @DesiPatriot नाम के यूजर ने लिखा, वक्फ बिल पास, कांग्रेस वॉशरूम में फंसी! ओम बिरला को लॉबी समझानी पड़ी, ये है विपक्ष की तैयारी. @BiharKiAwaaz नाम के यूजर ने लिखा, 12 घंटे बहस के बाद भी कांग्रेस को वॉशरूम ब्रेक चाहिए था. नीतीश जी ने साथ दिया, बिल पास हुआ. मुस्लिम वोट का डर अब खत्म? @SarcasticSoul अकाउंट से पोस्‍ट आया, नया संसद भवन, नई लॉबी, पुरानी कांग्रेस. वक्फ बिल पर हार और शर्मिंदगी दोनों मिली. @AamJanta यूजर ने लिखा, स्पीकर ओम बिरला ने लॉबी का मतलब समझाया, लेकिन कांग्रेस को अपनी रणनीति समझ नहीं आई. वक्फ बिल पास, विपक्ष नाकाम.

    Share:

    पश्चिम बंगाल में पूरी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को टेंटेड यानि दूषित करार दिया सुप्रीम कोर्ट ने

    Thu Apr 3 , 2025
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पश्चिम बंगाल में पूरी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया (Entire Teacher Recruitment Process in West Bengal) को टेंटेड यानि दूषित करार दिया (Has declared as Tainted) । सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग द्वारा 2016 में किए गए 25,753 शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों की नियुक्तियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved