जबलपुर। कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल ने एक कार्यक्रम में अपने ही पार्टी और नेताओं को आईना दिखा दिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो गया। वीडियो में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी यूं ही कमजोर नहीं हुई, बल्कि जो मजबूत साथी गली में हमारा झंडा उठाता था उसका हाथ हमसे छूट गया। हमने उसका दर्द नहीं समझा। हमें पता ही नहीं चला कि उसके कंधे पर चढ़कर हम असेंबली और पार्लियामेंट में पहुंच रहे हैं। लेकिन हमने उसको बढ़ते हुए नहीं देखा हमने केवल अपने आप को बढ़ते हुए देखा।
जबलपुर प्रवास के दौरान एक कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़े करते हुए मंच से अपनी ही पार्टी की कमजोरी को उजागर करते हुए यह बातें कही है। वीडियों में उन्होंने कार्यकर्ता के दर्द को बयान किया है। गौरतलब है कि यह साल चुनावी है और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। बहरहाल जेपी अग्रवाल ने जो बातें कही हैं उसे कांग्रेस पार्टी को आईना दिखाने वाले शब्द कहा जा रहा है। वहीं बीजेपी भी इन शब्दों को पकड़ कर कांग्रेस की आलोचना करने में जुटी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved