• img-fluid

    कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, सीएम मोहन यादव के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी

  • February 05, 2024

    उज्‍जैन (Ujjain) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को देखते हुए बीजेपी (BJP) के साथ-साथ आप कांग्रेस (AAP & congress) ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) के गृह नगर उज्जैन (ujjain) में कांग्रेस ने चार लोकसभा सीटों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. इनमें मंदसौर, रतलाम, उज्जैन और इंदौर लोकसभा सीट शामिल बताई जा रही है. रतलाम को छोड़कर इन सभी लोकसभा सीटों पर लंबे समय से बीजेपी का कब्जा रहा है.

    सोमवार (5 फरवरी) को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari), विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित प्रदेश प्रभारी और अन्य कांग्रेसी नेताओं का उज्जैन में जमघट लग गया. कांग्रेस विधायक महेश परमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव के संयोजक, सहसंयोजक सहित अन्य नेताओं से बैठक के लिए उन्हें उज्जैन आमंत्रित किया था.


    चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां शुरू

    उज्जैन में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भी आयोजित किया गया है, जिसे प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य बड़े नेता संबोधित करेंगे. विधायक महेश परमार के मुताबिक इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी सीट बढ़ाने वाली है. भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में इंदौर की लोकसभा सीट को लेकर भी मंथन किया जा रहा है. इसके अलावा रतलाम, मंदसौर और उज्जैन लोकसभा सीट को लेकर भी विशाल विमर्श जारी है. हालांकि हाई कमान प्रत्याशियों का चयन करेगा.

    प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जीतू पटवारी उज्जैन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. एक निजी परिसर में यह आयोजन रखा गया है, जिसमें बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं को बुलाने का लक्ष्य भी रखा गया है. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के विधायक और हारे हुए प्रत्याशी भी शामिल हो रहे हैं, इतना ही नहीं शहरभर में स्वागत के होर्डिंग भी लगाए गए हैं.

    Share:

    MP के राजस्व मंत्री ने किसानों की समस्या दूर करने अपनाया नायाब तरीका, अफसरों को दी ये सलाह

    Mon Feb 5 , 2024
    रायसेन (Raisen ) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों (farmers) की समस्याओं दूर करने के लिए मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav government) के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा (Revenue Minister Karan Singh Verma) ने नायाब तरीका खोज निकाला है. इस नायाब तरीके के तहत राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा इमोशनल तरीके से अफसरों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved