भोपाल: विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. रविवार को जबलपुर पहुंचे कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा (Congress spokesperson KK Mishra) ने प्रदेश सरकार (state government) पर गंभीर आरोप लगाए. मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन राज , शवराज और माफिया राज चल रहा है. उन्होंने ‘लाडली बहना योजना’ (Ladli Behna Yojana) के तहत बहनों के खातों में राशि भेजने की तारीख पर सवाल उठाए. कहा कि बीजेपी परिवारवाद का विरोध करती है, लेकिन साधना सिंह के जन्मदिन पर लाडली बहनों के खातों में पैसे डालना कितना सही है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में बहुत जल्द 250 घोटाले सामने आएंगे. अब भगवान के नाम पर भी घोटाला हो रहा है. महाकाल लोक में 80 प्रतिशत पैसा सरकार डकार गई है. मूर्तियों के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है. मध्यप्रदेश 18 सालों में भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. कमलनाथ सरकार में कोई भी अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेते हुए नहीं पकड़ा गया. बीजेपी सरकार में मंत्री मोहन यादव का ओएसडी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया.
केके मिश्रा ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि सरकार अबकी बार 200 पार का नारा लगा रही है. अच्छा हुआ 230 पार नहीं बोला. एनसीआर की रिपोर्ट में मध्यप्रदेश महिलाओं पर अत्याचार में नंबर वन है. ट्राइबल्स पर अत्याचार में नंबर वन है. मुख्यमंत्री ने इस प्रदेश को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी में नंबर वन बनाया है. रोजगार सिर्फ शिवराज के परिवार और रिश्तेदारों को मिला है. जिनके पास पंचर बनवाने का पैसा नहीं था. आपके राज में 40 लाख की कार में घूम रहे हैं.
केके मिश्रा यहीं नहीं रुके उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश 4 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूब गया है. अगर आप विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं तो फिर क्यों धर्मांतरण, लव जिहाद, कब्रिस्तान को बीच में ला रहे हैं. दिसंबर के बाद वे सभी जेल में होंगे जो भ्रष्टाचार में शामिल हैं. कांग्रेस वचन पत्र में 1500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा करेगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved