img-fluid

कांग्रेस ने गरीबों से उनका हक छीना, 10 साल में देश ने देखी प्रगति- PM मोदी

April 08, 2024

बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में विजय संकल्प शंखनाद महारैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी गरीबों की चिंता नहीं की. उसने केवल गरीबों से उनका हक छीना. हमने गरीबों को उनका हक दिया. पूरा देश कह रहा है एक बार फिर मोदी सरकार. पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के हर गरीब के साथ खड़ा हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब के लिए एक-एक करके योजनाएं बनाईं, गरीब को उसका हक दिया. सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. मैंने ठाना कि जब तक गरीब की हर चिंता दूर नहीं कर दूंगा, मैं चैन से नहीं बैठूंगा. गरीबों की हित की कई योजनाएं शुरू की गई हैं. आयुष्मान योजना गरीबों के काम आ रही है.


गरीब कल्यान हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता
पीएम मोदी ने कहा कि दशकों बाद देश ने भाजपा की स्थिर और मजबूत सरकार देखी है. गरीबों का कल्याण हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है. आजादी के बाद दशकों तक गरीब की जरूरतों को कांग्रेस की सरकारों ने नजरअंदाज किया. कांग्रेस ने कभी गरीब की चिंता नहीं की, उसकी परेशानियों को नहीं समझा. कांग्रेस परिवार के अमीरों को कभी महंगाई का मतलब समझ ही नहीं आया.

Share:

सिगरेट का कश लगा लड़के पर छोड़ा धुआं, फिर लड़कियों ने उसे मार डाला

Mon Apr 8 , 2024
नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में सिगरेट को लेकर ऐसा विवाद छिड़ा कि एक युवक को कुछ लोगों ने मार डाला. मामला हुडकेश्वर इलाके का है. यहां 28 साल के रंजीत राठौड़ ने पान की दुकान से सिगरेट खरीदी. उसी दुकान से दो और लड़कियों ने भी सिगरेट खरीदी. उनमें से एक युवती ने रंजीत के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved