• img-fluid

    Congress सेवादल ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

  • July 16, 2021

    • महंगाई, मूल्य वृद्धि कम करने एवं मुआवजे की मांग को लेकर

    महिदपुर। पेट्रोल डीजल व खाद्य सामग्री की बेतहाशा मूल्यवृद्धि एवं कोरोना काल के दौरान सरकार की नाकामी एवं कोरोना से मृत लोगों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सेवादल ने रैली निकाली और ज्ञापन सौंपा।
    महिदपुर ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष दिनेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष अरुण रोचवाणी व जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जगदीश ललावत के मार्गदर्शन में व शहर के वरिष्ठ कांग्रेसजनों की उपस्थिति में अम्बेडकर चोराहे स रैली निकालकर तहसील कार्यालय में एक सभा के रुप में उद्बोधन देते हुए ज्ञापन दिया। अतिथियों ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। कोरोना काल में लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया। इस मौके पर प्रमुख रुप से जनपद सदस्य मोहनसिंह पंवार, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अरुण बुरड़, जिला उपाध्यक्ष अनिल आंचलिया, ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष जितेन्द्र मण्डोरा, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सगीर बेग, कांग्रेस नेता कैलाश सूर्यवंशी, रीता बडग़ुर्जर, कैलाश बगाना, अनंत शर्मा, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेन्द्रसिंह चौहान, रजनीश तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस झार्डा अध्यक्ष विक्रमसिंह सिसौदिया, ऐजाज कुरैशी, फतेसिंह सुमराखेड़ा, बंशी बैरागी, नवनियुक्त शहर सेवादल अध्यक्ष राधेश्याम गोलवीय, ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष कालूसिंह सिसौदिया, पूर्व पार्षद डॉ. शाहिद अली, इफ्तखार नागौरी, अशोक पाठक, मुकेश वलुंजना, अफसार खां, अनुज निर्वाणी, सेक्टर अध्यक्ष कुद्दुस कुरैशी, राकेश परमार, दिनेश बारोड़, दशरथ राठौर, शकील पाकीजा, सरपंच बलवंत राठौर, सरपंच इन्दू परमार, फारुक कबाड़ी, फारुक रंगरेज, मोहन नेता, मदन परमार आदि उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन जिला प्रवक्ता अरुण बुरड़ ने किया। संचालन अनिल आंचलिया ने किया व आभार जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल मालवीय ने माना। जानकारी सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश बघेल ने दी।

    Share:

    पेन किलर का ज्‍यादा इस्‍तेमाल सेहत के लिए हो सकता है हानिकारक, आप भी जान लें साइड इफेक्‍ट

    Fri Jul 16 , 2021
    शरीर में अक्सर हल्का फुल्का दर्द होने पर हम तुरंत पेन किलर दवाओं का इस्तेमाल कर लेते हैं। इस से हमें उस समय राहत तो मिल जाती है लेकिन ये पेन किलर हमारे शरीर के अंदर अपना साइडइफेक्ट (side effect) भी छोड़ जाती हैं। कई मामलों में तो पेनकिलर लेने की आदत सी हो जाती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved