संत नगर। उपनगर में कांग्रेस ने केम्प नम्बर 12 मे बिजली के बढ़े हुए बिलो की समस्याओ के लिये केम्प लगाया गया।ये शिविर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ एवं राज्यसभा के सांसद दिग्विजय सिंह के निर्देश पर यह लगाये जा रहे है। उक्त जानकारी पूर्व पार्षद अशोक मारन ने देते हुए बताया कि शिविर में प्रमुख रुप से पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा,पूर्व पार्षद, पवन गुर्जर, सुधीर दुखांदे,जीतू बलुआ, नितिन दवे, कयुम भाई, रामभरोसे भग्वनिया, जगदीश सवले, राजेश लोहट, आनन्द सिंह, प्रथम मेवाती, चित्रांश कटारिया, चर्चित भैरवे, अरुण लोहट, राहुल खरे, विपिन खरे आदि उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved