• img-fluid

    कांग्रेस का सत्याग्रह देश की संस्थाओं के खिलाफ दुराग्रह है – रविशंकर प्रसाद

  • July 21, 2022


    नई दिल्ली । पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री (Former Union Law Minister) और भाजपा के वरिष्ठ नेता (Senior BJP Leader) रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कांग्रेस द्वारा किए जा रहे सत्याग्रह (Congress Satyagraha) की भर्त्सना करते हुए (Condemning) इसे देश (Country), देश के कानून (Country Law) और देश की संस्थाओं के खिलाफ (Against Country Institutions) दुराग्रह है (Is Prejudice) । कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह कर रही है।


    उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर धोखाधड़ी का आरोप है। वो जमानत पर है और ये लोग हाईकोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट में केस हार चुके हैं। उन्होंने दुराग्रह की बात दोहराते हुए और इसकी भर्त्सना करते हुए कहा कि आज कांग्रेस का ये सत्याग्रह नहीं, दुराग्रह है। परिवार जब पार्टी की संपत्ति को अपनी जेब में रख रहा है, तो ये उसे बचाने का दुराग्रह है।

    प्रसाद ने नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान तत्कालीन यूपीए सरकार पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्या उस समय भाजपा ने प्रदर्शन किया था? उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा है, जो कानून का, संस्थाओं का सम्मान करती है तो दूसरी तरफ इनका (कांग्रेस) आचरण देखिए। इनके सारे सांसद सदन छोड़कर उनके समर्थन में ईडी और अन्य संस्थाओं का मनोबल गिरा रहे हैं।

    नेशनल हेराल्ड मामले पर प्रसाद ने कहा कि गैरकानूनी तरीके से नेशनल हेराल्ड की पूरी संपत्ति यंग इंडिया को दे दी गई। नेशनल हेराल्ड के पास हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति है। कई शहरों में ये संपत्ति है, जिसकी जमीन को कांग्रेस सरकारों ने सस्ते दाम पर दिया। उससे हजारों करोड़ रुपये का किराया आता है। सोनिया गांधी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे नेताओं पर कटाक्ष करते हुए प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तो परिवार की ‘जेबी’ संस्था हो चुकी है। अब कांग्रेस पार्टी की संपत्ति भी परिवार की जेब में लाए जाने की कोशिश हो रही है।

    Share:

    Google Play Store से हटाए गए 50 से अधिक 'खतरनाक ऐप्स', आप भी तुरंत करें डिलीट

    Thu Jul 21 , 2022
    नई दिल्ली: Android यूजर्स Google Play Store के जरिए Apps डाउनलोड करते हैं. जबकि iPhone यूजर्स App Store से ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं. Apple की तरह Google भी प्ले स्टोर पर ऐप्स को लिस्ट करने से पहले उसकी सिक्योरिटी चेक करता है. लेकिन, कई बार स्कैमर्स मैलेवयेर ऐप्स को प्ले स्टोर पर उपलब्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved