जयपुर। राजस्थान विधानसभा में दोबारा विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही कानून और संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने राज्य विधानसभा में विश्वास मत के लिए प्रस्ताव रख दिया है। इसके बाद भाजपा ने यू टर्न लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाएगी।
शांति धारीवाल ने कविता ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि यमना के घाट पर करते साधक बात, चुनी हई सरकारों पर मोदीजी रोज करते घात, खामोश यमुना घाट है, गुमसुम है गुजरात , खरीद-फरोख्त की दिल्ली में करते हुए बात। शांति धारीवाल सदन में जहां बीजेपी को घेरा, वहीं इसके साथ ही बीजेपी के अड़ानी और अंबानी से संबंधों का भी जिक्र भी उन्होंने सदन में किया। उन्होंने सवाल पूछा कि बीजेपी के कार्यालय में 500 करोड़ कहां से आया। विधानसभा सत्र शुरू होने के साथ ही संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में खरीद-फरोख्त का मुद्दा उठा दिया है। धारीवाला ने केन्द्र से लेकर राजस्थान बीजेपी को सदन में घेरा है। शांति धारीवाल ने कहा कि बीजेपी के पास सिर्फ एक काम बचा है, वो है विधायकों की खरीद-फरोख्त का गोरखधंधा करना। धारीवाल ने कहा कि हमने BJP को छठी का दूध याद दिला दिया है।
वहीं हाईकोर्ट में बीएसपी विधायकों की कांग्रेस में विलय मामले में सुनवाई अब लंच ब्रेक के बाद शुरू होगी। जस्टिस महेन्द्र गोयल की बेंच इसे लेकर आज महत्वपूर्ण फैसला दे सकती है। विधानसभा में सरकार की ओर से विश्वास प्रस्ताव रखने के साथ ही बीजेपी ने यू-टर्न ले लिया है। बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जानकारी दी है कि वो सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved