इंदौर । नौ महीने पहले कमलनाथ की सरकार गिराने में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की भूमिका को लेकर कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन बीजेपी इसे केवल हंसी-मजाक बता कर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है। बुधवार को विजयवर्गीय के बयान पर गुरुवार सुबह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सीधे पीएम से जवाब मांगा तो मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सफाई में इसे दो दोस्तों के बीच केवल हास-परिहास करार दिया। अब बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने भी इसे हंसी-मजाक बता कर ज्यादा तवज्जो देने से इंकार किया है। इससे पहले विजयवर्गीय भी इसे मजाक बता चुके हैं।
उमेश शर्मा ने कहा, ‘भाजपा के किसान सम्मेलन में शामिल हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विजयवर्गीय के बेहद पुराने मित्र हैं। विजयवर्गीय का यह बयान दो मित्रों के बीच का सहज हास-परिहास था और इसे सिर्फ इसी रूप में देखा जाना चाहिए।’ इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा था कि विजयवर्गीय ने धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में केवल हास-परिहास में यह बयान दिया था।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने बयान इंदौर में आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान दिया था जब मंच पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। प्रधान और विजयवर्गीय पुराने दोस्त हैं। विजयवर्गीय ने दशहरा मैदान पर संभागीय किसान सम्मेलन में कहा था, ‘मैं परदे के पीछे की बात कर रहा हूं। मैं यह बात पहली बार इस मंच से बता रहा हूं कि कमलनाथ की सरकार गिराने में यदि महत्वपूर्ण भूमिका किसी की थी, तो नरेन्द्र मोदी की थी, धर्मेंद्र प्रधान की नहीं थी।’ उनकी इस बात पर जब श्रोताओं ने ताली बजाते हुए ठहाके लगाए, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘…पर आप किसी को यह बात बताना मत। मैंने यह बात आज तक किसी को नहीं बताई है।’
उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विजयवर्गीय के इस बयान को लेकर सीधे प्रधानमंत्री से जवाब मांग लिया। दिग्विजय ने ट्वीट कर पीएम से पूछा कि क्या वास्तव में कमलनाथ की सरकार गिराने के लिए लॉकडाउन के फैसले में देरी की गई। उन्होंने लिखा कि ये बेहद गंभीर आरोप हैं और मोदी को इस पर जवाब देना चाहिए। इसके बाद से ही बीजेपी इसे बार-बार केवल दो मित्रों के बीच हंसी-मजाक बता कर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रही है।
क्या मोदी जी अब बताएँगे कि मध्यप्रदेश सरकार गिराने में उनका हाथ था? क्या मध्यप्रदेश की सरकार गिराने के लिए कोरोना के लॉकडाइन करने में विलंब किया? यह बहुत ही गंभीर आरोप हैं मोदी जी जवाब दें। https://t.co/UUhxedkmWs
— digvijaya singh (@digvijaya_28) December 17, 2020
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved