img-fluid

कांग्रेस शासित 6 राज्य जेईई-नीट परीक्षा निरस्त कराने पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

August 28, 2020

नई दिल्ली । कांग्रेस शासित राज्यों के मंत्रियों ने नीट और जेईई के मामले में सुप्रीम के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के 17 अगस्त के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की गई है।

याचिकाकर्ताओं में पश्चिम बंगाल के मोलॉय घटक, झारखंड के रामेश्वर उरांव, छत्तीसगढ़ के अमरजीत भगत, पंजाब के बलबीर सिद्धू, महाराष्ट्र के उदय सामंत और राजस्थान के डॉ. रघु शर्मा शामिल हैं। याचिका में कहा गया है कि छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए नीट और जेईई की परीक्षा टालने का निर्देश दिया जाए। नीट और जेईई में शामिल होनेवाले लाखों छात्रों के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट, परिवहन और आवासीय व्यवस्था करना काफी मुश्किल होगा।

कोर्ट ने 17 अगस्त को कोरोना के मद्देनजर जेईई और नीट की परीक्षा टालने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दिया था। सुनवाई के दौरान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा खा कि परीक्षा के लिए कोरोना संबंधी सभी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे। इस आश्वासन के बाद कोर्ट ने याचिका खारिज करने का आदेश दिया। सुनवाई के दौरान जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा था कि क्या सब कुछ देश में रोक दिया जाए। छात्रों का कीमती एक साल बर्बाद होने दिया जाए।

Share:

सप्लीमेंट्री से दुखी 10वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Fri Aug 28 , 2020
पत्नी से विवाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान भोपाल। 10 वीं कक्षा में एक बार फेल हो चुके युवक ने दूसरी बार परीक्षा दी। इस वर्ष भी उसकी एक विषय में सप्लीमेंट्री आई, रिजल्ट आने के बाद से ही वह दुखी था। जिसके बाद में बीती रात उसने हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित घर में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved