• img-fluid

    कांग्रेस-राजद वामदल राजनीति के वायरस :सुशील मोदी

  • January 18, 2021

    पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कांग्रेस-राजद वामदल राजनीति के वायरस है। पहले दिन दो लाख कोरोना योद्धाओं ने टीका लगवा कर अफवाह गैंग को करारा जवाब दे दिया है।

    सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया से लेकर पटना एम्स के सफाईकर्मी राम बाबू तक देश के लगभग दो लाख कोरोना योद्धाओं ने कोवैक्सीन और कोवीशील्ड का टीका लगवा कर न केवल स्वदेशी टीके के प्रति विश्वास बढाया, बल्कि शशि थरूर, अखिलेश यादव और तेजप्रताप यादव जैसे अफवाह गैंग के पोस्टर ब्यायज को करारा जवाब भी दिया। ब्राजील, पाकिस्तान समेत दुनिया के दर्जन-भर देश भारत से जिस कोरोना वैक्सीन के लाखों डोज की मांग कर रहे हैं, उसे कांग्रेस पहले फ्रॉड बता रही थी, लेकिन अब उसकी वैश्विक मांग होने पर इसका निर्यात रोकने की मांग कर रही है।कांग्रेस, राजद और वामपंथी दल खुद ही देश की राजनीति में एक वायरस बन चुके हैं। भाजपा इनके खिलाफ सबसे कारगर टीका है।


    एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन से उत्पन्न गतिरोध दूर करने के लिए जो विशेषज्ञ समिति बनायी, उसके सदस्य अनिल घनवट के इस बयान पर पंजाब के किसान नेताओं को गंभीरता से विचार करना चाहिए कि अगर गरीब-किसान हितैषी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से बने तीनों कृषि कानून रद करने पडे, तो अगले 100 साल तक कोई सरकार कृषि सुधार के लिए हिम्मत नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि किसान संगठन जिन सुधारों की मांग पिछले 50 साल से कर रहे थे, उसे पूरी करने वाले कानून में संशोधन तो हो सकता है, लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए इसे रद करने की जिद करना आत्मघाती होगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    काला सागर में मालवाहक जहाज डूबा, दो की मौत, छह लोगों को बचाया गया

    Mon Jan 18 , 2021
    इस्तांबुल । तुर्की में काला सागर में रविवार को एक मालवाहक जहाज डूब गया जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। बार्तिन प्रांत के गवर्नर सिनार गुनेर ने घोषणा की कि उत्तरी तुर्की इनकुमु में जहाज डूबा और कहा कि आपातकालीन सेवा के कर्मियों ने क्रू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved