img-fluid

वीडी शर्मा के विवादित बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- माफी मांगे बीजेपी

September 28, 2021

भोपाल. मध्य प्रदेश में 4 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही नेताओं का विवादित बयान देना शुरू हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (VD Sharma) ने पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) की जाति को लेकर सवाल खड़े किए हैं. शर्मा ने पूछा है कि कमलनाथ किस जाति के हैं ? क्या यह कोई जानता है ?

निवाड़ी जिले (Niwari District) के पृथ्वीपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बोले गलती से 15 महीने के लिए कांग्रेस की सरकार बनी और जिसका ना पृथ्वीपुर से कोई लेना देना न भोपाल से लेना देना. ना छिंदवाड़ा से लेना देना. ना प्रदेश से लेना देना. कहां से आए हैं कमलनाथ (Kamal Nath) कोई बता सकता है, किस जाति के हैं कमलनाथ ? विष्णु दत्त शर्मा के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव की राजनीति का माहौल गरमा गया है.

कांग्रेस ने किया पलटवार
विष्णु दत्त शर्मा के इस बयान के बाद कांग्रेस ने भी तुरंत पलटवार किया. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी जातिवाद की राजनीति करती है और जनता का असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव की ओर से जारी किए गए बयान में यह कहा गया है कि विष्णु दत्त शर्मा ने कमलनाथ की जाति को लेकर जो बयान दिया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी को इस पर माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाए कि बीजेपी उप चुनाव से पहले जातिगत मुद्दों को उठाकर राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है, लेकिन मध्य प्रदेश की जनता अब समझदार हो चुकी है.



उपचुनाव का माहौल गर्म
मध्य प्रदेश में लोकसभा की एक सीट और विधानसभा की 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक खंडवा लोक सभा और जोबट, पृथ्वीपुर, रैगांव विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा. जबकि नतीजे 2 नवंबर को आएंगे. तारीख का ऐलान होते ही पहले शर्मा ने कमलनाथ पर हमला किया औऱ सवाल उठाया था कि कमलनाथ कहां हैं. क्या वे विदेश दौरे पर हैं.

Share:

बिजली बकाया बिल ग्राहक तत्काल जमा करें, नहीं तो होगी वसूली

Tue Sep 28 , 2021
भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Zone Electricity Distribution Company) द्वारा बकाया राशि वसूली के लिए सघन प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों के अंतर्गत बकाया राशि वसूली के लिए घर-घर जाकर बिजली कर्मचारी (electrician) और अधिकारी राजस्व वसूली (revenue collection) में लगे हैं। कंपनी के सभी वृत्त कार्यालयों में समीक्षा बैठकें आयोजित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved