img-fluid

नाम के लिए पद लेकर घर बैठे इंदौरी प्रवक्ताओं को कांग्रेस ने हटाया

March 28, 2024

  • इंदौर से पुराने में गौतम कायम, नई प्रवक्ता के रूप में रीना को जवाबदारी

इंदौर। कल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया विभाग की भी सर्जरी कर दी। उन्होंने पद लेकर घर बैठने वाले कई प्रवक्ताओं को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया, वहीं पीयूष बबेले को मीडिया सलाहकार से हटा दिया गया और उनके स्थान पर केके मिश्रा को ले लिया। हालांकि ये फेरबदल लंबे समय पहले होने वाला था, लेकिन रूका हुआ था। लोकसभा चुनाव की दृष्टि से कल परिवर्तन की लिस्ट जारी कर दी। इसमें लंबे समय से मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद पर बने केके मिश्रा को पटवारी का मीडिया सलाहकार बनाया गया है।


उनके स्थान पर पूर्व मंत्री मुकेश नायक को मीडिया विभाग की जवाबदारी पटवारी ने सौंपी हैं। इसके अलावा पटवारी ने कई प्रवक्ताओं को घर बिठा दिया है। पदों की बंदरबांट नहीं दिखे, इसलिए प्रवक्ताओं के साथ-साथ मुख्य प्रवक्ता बनाए गए हैं। कुणाल चौधरी को भी मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है। इसके अलावा भूपेन्द्र गुप्ता, मृणाल पंत, शैलेन्द पटेल, विपिन वानखेड़े, विनय सक्सेना, निशा बांगरे, रोशनी यादव और अब्बास हाफीज को मुख्य प्रवक्ता की जवाबदारी सौंपी है। इंदौर से इतने नेता होने केबावजूद किसी को भी मुख्य प्रवक्ता के तौर पर जवाबदारी नहीं दी गई है। वहीं अमीनुल सूरी, अमित चौरसिया और नीलाभ शुक्ला जैसे प्रदेश प्रवक्ताओं को हटा दिया गया है। पटवारी की सूची में संतोष गौतम अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। इंदौर से एक नई प्रवक्ता के रूप में पूर्व सांसद प्रेमचंद गुडडू की बेटी रीना बोरासी सेतिया को प्रवक्ता बनाया गया है। रीना सांवेर से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी है। कुल मिलाकर पटवारी कांग्रेस को भाजपा की मीडिया टीम की तरह खड़ा करना चाह रहे हंै जो लोकसभा चुनाव में भाजपा के आरोपों का कड़ा जवाब दे सके।

Share:

अब अरुण यादव के पास खंडवा ही विकल्प, गुना से नहीं दिया टिकट

Thu Mar 28 , 2024
गुना सीट से लडऩे की इच्छा जताई थी, लेकिन संगठन ने किसी और को टिकट दे दिया इंदौर। गुना लोकसभा सीट से दावा कर रहे अरुण यादव को पार्टी ने टिकट नहीं देकर फिलहाल खंडवा से ही लडऩे का इशारा कर दिया है। इसे कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी से भी देखा जा रहा है। यादव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved