नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी (Congress party) ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election) के लिए अपने 21 उम्मीदवारों (candidates) की सूची को जारी किया है। कांग्रेस (Congress) राज्य में कुल 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
अपने ट्वीट के जरिए शनिवार देर रात कांग्रेस पार्टी (Congress party) ने उम्मीदवारों (candidates) की सूची को जारी किया। तमिलनाडु (Tamil Nadu) की 234 विधानसभा सीटों (Assembly seat) के लिए छह अप्रैल को मतदान होंगे।
कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। पार्टी ने वी विजयकुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। सांसद बसंतकुमार का निधन होने से यह सीट खाली हो गई थी। अब इस सीट पर कांग्रेस के वी. विजयकुमार का मुकाबला भाजपा के पोन राधाकृष्णन से होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved