img-fluid

कांग्रेस ने जारी की 8 और प्रत्याशियों की लिस्ट, अब सीएम चन्नी पंजाब में दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव

January 30, 2022

पंजाब। पंजाब विधानसभा चुनावों (punjab assembly elections) के बिगुल बजते ही सभी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। कांग्रेस के जरिये जारी तीसरी सूची में 8 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी है, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) का नाम भी है, उन्हें भदौर विधानसभा (Bhadaur assembly) सीट से उमीदवार बनाया गया है। इससे पहले कांग्रेस के जरिये जारी पहली सूची में भी उन्हें चमकौर साहिब (Chamkaur Sahib) से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके बाद यह पक्का हो गया कि वह दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री चन्नी के बारे में पहले से ही कयास लगाया जा रहा था कि वह दो जगहों से चुनाव लड़ेंगे।


इसके साथ ही पवन कुमार बंसल के बेटे मनीष बंसल (Pawan Kumar Bansal’s son Manish Bansal) को कांग्रेस ने बरनाला से टिकट दिया है। कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जिसमे भदौर से चरणजीत सिंह चन्नी, अटारी से तरसेम सिंह, खेम करन से सुखपाल, नवांशहर से सतबीर सिंह, लुधियाना साउथ विधानसभा सीट से ईश्वरजोत सिंह चीमा, जलालाबाद से मोहन सिंह, बरनाला से मनीष बंसल और पटियाला से विष्णु शर्मा के नाम की घोषणा की गई है।

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि हमारे सर्वे के मुताबिक़ चन्नी चमकौर साहिब (Chamkaur Sahib) से चुनाव हार रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है कि चरणजीत सिंह चन्नी दो सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसका मतलब सर्वे सच है। पंजाब में सियासत का पारा हाई है। रविवार को अमृतसर में आप के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवान ने भगवंत मान (Bhagavant maan) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्ता में आए तो सरकारी दफ्तरों में नेताओं की फोटो हटाकर भगत सिंह और बाबा साहब अंबेडकर (Bhagat Singh and Babasaheb Ambedkar) की तस्वीर लगाई जाएंगी।

Share:

बिजली बिल ज्यादा आया तो आफिस में घुसकर लाइनमैन से कर दी मारपीट

Sun Jan 30 , 2022
जबलपुर।ओमती थानांतर्गत (under omati police station) एक उपभोक्ता बिजली ऑफिस (electricity office) में इस माह का बिल ज्यादा आने के कारण कम करवाने के लिए आया था , जब लाइनमैने ने सुधार करने से इंकार किया तो गालीगलौच करते हुए जमकर मारपीट कर दी, जिसके बाद लाइनमैने ने थाने में आरोपित की शिकायत की है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved