मुंबई । महाराष्ट्र के चुनावी दंगल में (In Maharashtra Election riots) कांग्रेस (Congress) ने 23 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (Second List of 23 Candidates) जारी कर दी (Released) । सूची में अधिकांश नाम विदर्भ इलाके के हैं ।
कांग्रेस ने नागपुर साउथ से गिरिश पांडव, वर्धा से शेखर शिंदे और यवतमाल से अनिल मांगुलकर को टिकट दिया है । कांग्रेस के मुताबिक भुजबल से राजेश तुकाराम, जलगांव से स्वाति वाकेकर, सांवनेर से अनुजा सुनील केदार, भंडारा से पूजा ठक्कर, रालेगांव से बसंत पूर्के, कामथी से सुरेश भवार, अर्जुनी से दिलीप बनसोड, बसई से विजय पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस आज ही उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी करेगी। पहली लिस्ट कांग्रेस ने 2 दिन पहले जारी की थी, जिसमें 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved