• img-fluid

    हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने और 42 उम्मीदवारों की सूची जारी की

  • September 12, 2024


    नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए (For Haryana Assembly Elections) और 42 उम्मीदवारों की सूची (List of 42 more Candidates) जारी की (Released) । इसमें पंचकुला से चंद्रमोहन, अम्बाला शहर से चौधरी निर्मल सिंह, मुलाना (एससी) से पूजा चौधरी, जगाधरी से अकरम खान और यमुनानगर से रमन त्यागी को टिकट दिया गया है।


    कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने बताया कि पार्टी ने पहोवा से मनदीप सिंह चट्ठा, गुहला (एससी) से देविंदर हंस, कलायत से विकास सहारण, कैथल से आदित्य सुरजेवाला, पूंडरी से सुल्तान सिंह जडौला, इंद्री से राकेश कुमार कंबोज, करनाल से सुमिता विर्क और घरौंडा से वीरेंद्र सिंह राठौड़ को उम्मीदवार बनाया है। पानीपत शहर से वरिंदर कुमार शाह, राई से जय भगवान अंतिल, जींद से महाबीर गुप्ता, फतेहाबाद से बलवान सिंह दौलतपुरिया, रतिया से जरनैल सिंह, सिरसा से गोकुल सेतिया और ऐलनाबाद से भरत सिंह बेनीवाल को टिकट दिया है।

    आदमपुर से चंद्र प्रकाश, हांसी से राहुल मक्कड़, बरवाला से रामनिवास घोड़ेला, हिसार से रामनिवास राड़ा, नलवा से अनिल मान, लोहारू से राजबीर सिंह फरतिया, बाढड़ा से सोमबीर सिंह (श्योराण), दादरी से डॉ. मनीषा सांगवान, बवानीखेड़ा (एससी) से प्रदीप नरवाल, अटेली से अनिता यादव, नारनौल से राव नरिंदर सिंह, बावल (एससी) से डॉ. एम.एल. रंगा और कोसली से जगदीश यादव को पार्टी ने मैदान में उतारा है। पटौदी (एससी) से पर्ल चौधरी, हथीन से मोहम्मद इजराइल, पलवल से करण दलाल, पृथला से रघुबीर तेवतिया, बड़खल से विजय प्रताप, बल्लभगढ़ से पराग शर्मा और फरीदाबाद से लखन कुमार सिंगला कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।

    कांग्रेस ने पहली सूची में 32 और दूसरी सूची में नौ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इस प्रकार अब तक वह 90 में से 83 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। राज्य में 5 अक्टूबर को एक चरण में मतदान होना है। नामांकन का 12 सितंबर को आखिरी दिन है। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

    Share:

    इंडियन नेशनल लोकदल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की

    Thu Sep 12 , 2024
    चंडीगढ़ । इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए (For Haryana Assembly Elections) 11 उम्मीदवारों की सूची (List of 11 Candidates) जारी की (Released) । आदित्य चौटाला डबवाली से चुनावी मैदान में हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इंडियन नेशनल लोकदल ने जारी उम्मीदवारों की सूची में प्रताप चौटाला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved