नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर (In view of Delhi Assembly Elections) बुधवार को अपना घोषणापत्र जारी किया (Released its Manifesto) । कांग्रेस ने दिल्ली की जनता के लिए पांच गारंटी दी है।
कांग्रेस ने भी भाजपा और आम आदमी पार्टी की तर्ज पर महिलाओं के बैंक खाते में राशि देने की बात की है। आप ने जहां महिलाओं के बैंक खाते में 2,100 रुपये देने की बात की है, वहीं भाजपा ने 2,500 रुपये देना का संकल्प लिया है। इस प्रतिस्पर्धा में कांग्रेस ने हर माह महिलाओं को 2,500 रुपये देने की घोषणा की है।
कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस जो गारंटी देती है उसे पूरा भी करती है। कांग्रेस पांच गारंटी दे रही है। बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए हर माह 2,500 रुपये महिलाओं को दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ 500 रुपये में गैस सिलेंडर के साथ मुफ्त में राशन भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में 25 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा। इस गारंटी में सभी का ध्यान रखा जाएगा। चाहे वह बच्चा हो या फिर बुजुर्ग सभी को 25 लाख रुपये के इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा। कांग्रेस ने 300 यूनिट निःशुल्क बिजली की भी गारंटी दी है। पार्टी ने कहा है कि सभी को पौष्टिक भोजन मिल के लिए 100 जगहों पर इंदिरा कैंटीन खोला जाएगा। घर पर 24 घंटे स्वच्छ जल की सुविधा दी जाएगी।
जयराम रमेश ने कहा, “आज ‘गारंटी’ शब्द सभी पार्टी इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन इस शब्द का इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के चुनावों में किया था। हम जनता तक यह संदेश देना चाहते थे कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वह करके दिखाती है।” घोषणापत्र जारी करने के मौके पर पवन खेड़ा, जयराम रमेश, उदित राज और पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved