डेस्क: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बागी नेताओं को लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि चुनाव के समय धोखा देने वाले नेता पार्टी में शामिल नहीं किए जाएंगे. जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शनिवार को कांग्रेस पॉलीटिकल अफेयर की मीटिंग थी. इसमें सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि जिन्होंने पार्टी को धोखा दिया है. उनमें से एक भी व्यक्ति को अब कांग्रेस में जगह नहीं देनी है.
जीतू पटवारी ने कहा कि अगर किसी को भी कांग्रेस में लिया जाएगा, तो जिला और ब्लॉक स्तर पर उसकी मॉनिटरिंग की जाएगी. वहीं, कांग्रेस नेता ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, सभी जानते हैं कि प्रदेश में प्रशासन द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दमन किया जा रहा है. उन्होंने भिंड की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रशासन को दमन की खुली छूट दे दी गई है.उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीति इस प्रदेश के दलितों पर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर और अल्पसंख्यक परिवार के लोगों पर अत्याचार करना और अपराधियों को छूट देना है.
कांग्रेस (Congress) नेता ने इंदौर की घटना का जिक्र करते हुए जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने कहा कि पुलिस के सामने एक फौजी ने विकास यादव नाम के शख्स को गोली मार दी. ऐसी घटनाओं से पता चलता है कि बीजेपी सरकार (BJP Goverment) सिर्फ कर्ज, क्राइम और करप्शन की बात करती है. भिंड में कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं के मकान तोड़े गए और हमारे नेता विपक्ष गोविंद सिंह के मकान पर दबाव बनाया जा रहा है. प्रदेश का भविष्य बीजेपी के हाथों में सुरक्षित नहीं है.
जीतू पटवारी ने कहा कि समय आने पर जनता इस दमनकारी सरकार को सबक सिखाएगी. कांग्रेस नेता ने राज्य में अपराध के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि राज्य की समस्या को कांग्रेस पार्टी ने संज्ञान में लिया है. अब कांग्रेस कार्यकर्ता दमन के खिलाफ खड़ा होगा. नियम के विरुद्ध काम करने वालों के खिलाफ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोर्ट जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved