छिंदवाड़ा। कांग्रेस (Congress) नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने हाल ही में भाजपा (BJP) में शामिल हुए सुरेश पचौरी (Suresh Pachauri) की तस्वीर जारी की थी, जिसमें पचौरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की मौजूदगी में मंच के पीछे एक कोने में खड़ा दिखाया था।
छिंदवाड़ा (Chhindwara) से भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कमलनाथ (Kamalnath) के बेहद करीबी पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना (Deepak Saxena) नजर आ रहे हैं। वे गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के रोड शो के दौरान उनके रथ पर सवार थे। वहीं शाह का सुरक्षा गार्ड उन्हें नीचे उतरने का कह रहा है। सक्सेना ने जब रथ से उतरने से इनकार कर किया तो उन्हें हाथ पकडक़र नीचे उतारा गया। रथ पर शाह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे।
कांग्रेस ने कसा तंज… इसी सम्मान के लिए गए थे भाजपा में
सुरेश पचौरी के बाद दीपक सक्सेना के हुए अपमान पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा कि क्या ऐसे सम्मान के लिए कांग्रेस के नेता भाजपा में सामिल हुए थे कि उन्हें हाथ पकडक़र रथ से नीचे उतारा जाए। कांग्रेस ने कहा कि दीपक सक्सेना और पचौरी जैसे नेताओं को कांग्रेस में सम्मान मिलता था। वे मंच पर अग्रिम पंक्ति में बैठते थे। सक्सेना लगातार कई वर्षों तक कमलनाथ के साथ मंच साझा करते रहे और उनका सम्मान होता रहा। भाजपा में उनकी दुर्दशा हो रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved