img-fluid

budget session में सरकार को घेरने को तैयार कांग्रेस: हुड्डा

March 05, 2021

चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि आज शुक्रवार से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र (budget session) को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश सरकार को कई अहम मुद्दों पर घेरा जाएगा।

हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश की जनता के सामने समस्याओं और विपक्ष के सामने मुद्दों का अंबार लगा हुआ है। इस बार के सत्र में कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, एमएसपी गारंटी बिल, कई स्थगन और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने जा रही है। सरकार से किसानों की अनदेखी, बढ़ती बेरोजगारी, डोमिसाइल के नियमों में फेरबदल, बढ़ते अपराध, पेपर लीक,शराबव रजिस्ट्री घोटाले जैसे मुद्दों पर जवाब मांगा जाएगा। हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस शुक्रवार को ही स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव दे देगी।

हुड्डा ने कहा कि जनहित से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाए और सभी विधायकों को पूरा वक्त मिले। गठबंधन सरकार को सदन में शराब, रजिस्ट्री, भर्ती, पेपरलीक, माइनिंग जैसे तमाम घोटालों पर जवाब देना होगा। हुड्डा ने कहा कि जिस तरह सरकार लगातार किसान आंदोलन की अनदेखी और किसानों पर अत्याचार कर रही है,कांग्रेस उसे सदन में आईना दिखाने का काम करेगी। किसानों को एमएसपी का अधिकार दिलवाने के लिए एपीएमसी एक्ट में संशोधन के लिए एक प्राइवेट मेंबर बिल लाया जाएगा। हुड्डा ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किए जाने को धोखा करार देते हुए कहा कि इस कानून के सेक्शन-5 में उद्योगपति को सरकार ने पहले ही बाईपास दे दिया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

ममता आज declare candidates, कुबूल नहीं होगी कोई भी बगावत

Fri Mar 5 , 2021
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए सभी 294 सीटों पर उम्मीदवारों (candidates) की घोषणा (declare) आज जुम्मे को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee ) करने वाली हैं। उसके पहले गुरुवार को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की महत्वपूर्ण बैठक हुई है। इसमें दो टूक शब्दों में पार्टी नेतृत्व ने चेतावनी दी है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved