img-fluid

राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी एकता के लिए सुर में सुर मिलाने को तैयार कांग्रेस

June 19, 2022


नई दिल्ली । राष्ट्रपति चुनाव के लिए (For Presidential Election) उम्मीदवार पर चर्चा के लिए (To Discuss the Candidate) विपक्षी दल (Opposition Parties) राकांपा प्रमुख (NCP Chief) शरद पवार (Sharad Pawar) की अध्यक्षता में 21 जून को बैठक करेंगे (Will Meet on 21st   June) । कांग्रेस (Congress) विपक्ष एकजुटता की खातिर (For Opposition Unity) अन्य दलों के साथ (With Other Parties) सुर में सुर मिलाने को तैयार है (Ready to Join Hands) । कांग्रेस किसी उम्मीदवार को आगे नहीं कर रही है, जो भी विपक्षी दल मिलकर पसंद करेंगे, कांग्रेस उसी उम्मीदवार को अपना समर्थन देंगी।


सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने 15 जून को ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई बैठक में यह बात कही कि विधानसभा चुनाव में कई पार्टियां एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करती हैं, लेकिन यह चुनाव बहुत अधिक मूल्यवान है, हम एक बड़े उद्देश्य के लिए यहां आए है और इस भावना को जारी रहने दें। कांग्रेस के पीछे हटने का कारण विपक्षी एकता है, क्योंकि टीआरएस जैसी पार्टियों ने साफ तौर पर कहा है कि वे कांग्रेस के साथ कोई बैठक नहीं करेंगे। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को होने वाली बैठक में 17 दल शामिल होंगे।

शरद पवार द्वारा चुनाव से दूरी बनाने के बाद पार्टियों को उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति बनानी होगी। विपक्षी दलों ने 15 जून को हुई बैठक में राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार उतारने का फैसला किया था। कांग्रेस सत्ताधारी भाजपा को कड़ी चुनौती देने के लिए विपक्ष पर संयुक्त उम्मीदवार तय करने को लेकर जोर दे रही है।कांग्रेस ने कहा कि उम्मीदवार ऐसा होना चाहिए जो संविधान, उसके मूल्यों, सिद्धांतों और प्रावधानों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हो, यह गारंटी देने के लिए प्रतिबद्ध हो कि हमारे लोकतंत्र की सभी संस्थाएं बिना किसी डर या पक्षपात के काम करें, हमारे सभी के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हो।

Share:

फूल-माला से सजी जेसीबी पर रूबीना के निकाह में आई बारात, लगे ‘बाबा बुलडोजर’ के नारे

Sun Jun 19 , 2022
लखनऊ । किसी वाहन या घोड़ी पर नहीं (Not on any Vehicle or Horsen) फूल-माला से सजी जेसीबी पर (On JCB Adorned with Flowers) रूबीना के निकाह में आई बारात (Rubina’s Wedding Procession), ‘बाबा बुलडोजर’ के नारे भी लगे (Slogans of ‘Baba Bulldozer’) । बुलडोजर से बारात ले जाने का मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved