भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने परिवहन मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आयकर विभाग से दस्तावेजों के साथ बेनामी संपत्ति की शिकायत की है। कांग्रेस ने राजपूत के खिलाफ केस दर्ज कर संपत्ति अटैच करने की मांग की है। बता दें राजपूत को 50 एकड़ जमीन दान में मिली है। मध्य प्रदेश कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार को आयकर विभाग के दफ्तर पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने मध्य प्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा बेनामी संपत्ति रखने दस्तावेज बेनामी प्रोहिबिशन विंग के डिप्टी कमिश्नर अवधि बिहारी पवार को सौंपे। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने जांच करने और बेनामी संपत्ति जब्त करने की मांग की। मिश्रा ने शिकायत करते हुए कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत वर्ष 2020 से अब तक मध्य प्रदेश शासन के मंत्री हैं। वर्ष 2020 से 2022 तक राजपूत ने गैरकानूनी तरीके से अकूत दौलत अर्जित की है, जिसके जरिए उन्होंने मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कई बेनामीदारों के नाम से अचल संपत्ति खरीदी है। ऐसे ही एक प्रकरण में गोविंद सिंह राजपूत ने सागर जिले के ग्राम भापेल में एक जमीन खरीदी है। कांग्रेस का आरोप है कि उन्होंने अपनी सास लाडकुंवर राजपूत पत्नी विश्वनाथ सिंह राजपूत निवासी ग्राम गिरहानी, तहसील खुरई, जिला सागर, मध्य प्रदेश के नाम से रजिस्टर्ड सेल डीड के द्वारा कल्पना सिंघई पत्नी स्वर्गीय सतीश कुमार सिंघई से खरीदी है।
मिश्रा ने कहा कि लाडकुंवर राजपूत एक गृहिणी हैं, जिनकी उम्र 75 वर्ष है एवं उनका कोई स्वतंत्र आय का स्त्रोत नही है। इसलिए गोविंद सिंह राजपूत ने उक्त जमीन उनकी गैरकानूनी तरीके से अर्जित दौलत से खरीदी है। मिश्रा ने कहा कि यह संज्ञान योग्य है कि ऐसे ही एक केस में इनकम टैक्स विभाग के बेनामी विंग द्वारा एम. ए. खान (रिटायर्ड आईएएस) की बेनामी संपत्तियों को अटैच किया जा चुका है जो कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी थीं। इसलिए ऐसी ही कारवाई की अपेक्षा गोविंद सिंह राजपूत के केस में की जाती है, बिना इस बात से प्रभावित हुए कि राजपूत मध्य प्रदेश शासन के मंत्री हैं। गोविंद सिंह राजपूत के ससुराल पक्ष के लोगों की आय के स्त्रोत इतने नहीं है कि वे ऐसी जमीन खरीद सकें। मिश्रा ने मांग की कि शिकायत में दिए सभी सबूतों एवं तथ्यों के मद्देनजर बेनामी संपत्तियां अटैच करें एवम गोविंद सिंह राजपूत एवम उनके सहयोगियों पर कारवाई करें।
कांग्रेस को सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जनता जवाब देगी: राजपूत
इस मामले में राजपूत ने विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस के आरोप को सिरे से खारिज किया है। राजपूत ने कहा कि जो दस्तावेज पूर्व से ही लोक दस्तावेज होने के कारण आनलाइन उपलब्ध हैं, उन्हीं को आधार बनाकर कांग्रेस असत्य और अनर्गल प्रचार कर रही है। विपक्ष स्तरहीन राजनीति पर उतर आया है । समय आने पर कांग्रेसियों की इस हरकत पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जनता करारा जवाब देगी। शिकायत करने पहुंचे कांग्रेस पदाधिकारियों में दीप्ति सिंह, आनंद तारण, अभिनव बरोलिया, अवनीश बुंदेला, रवि वर्मा, मिथुन सिंह अहिरवार, आनंद जाट आदि मौजूद थे
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved