img-fluid

ईडी डायरेक्टर को एक और एक्सटेंशन दिए जाने पर हैरानी जताई कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने

July 28, 2023


नई दिल्ली । कांग्रेस के राज्यसभा सांसद (Congress Rajya Sabha MP) प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने प्रवर्तन निदेशालय के डायरेक्टर को (To ED Director) एक और एक्सटेंशन दिए जाने पर (Over Another Extension) हैरानी जताई (Expressed Surprise) । तिवारी सहित अन्य सांसदों ने आशंका भी जताई कि आने वाले कुछ दिनों में विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा सकते हैं।


विपक्ष का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बावजूद आखिर क्यों मौजूदा डायरेक्टर को एक्सटेंशन दिया जा रहा है। राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने के उपरांत संसद से बाहर निकलते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट एक बार ऑब्जर्वेशन दे चुका है कि आपके पास कोई और सक्षम अधिकारी नहीं है। बावजूद उसके ईडी डायरेक्टर संजय मिश्रा को सरकार द्वारा डेढ़ महीने का एक्सटेंशन दिया गया।

इस दौरान प्रमोद तिवारी के साथ कई अन्य विपक्षी दलों के सांसद भी मौजूद थे। कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने बिहार की सरकार को अस्थिर करने का भरपूर प्रयास किया। पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी यही किया गया। लेकिन, राजनीतिक रूप से ये असफल रहे। प्रमोद तिवारी ने कहा कि आखिर डेढ़ महीने में ऐसा क्या होने वाला है। उन्होंने कहा कि अब यह लोग विपक्ष के नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाना चाहते हैं।

गौरतलब है कि संसद में शुक्रवार को भी मणिपुर हिंसा का मुद्दा छाया रहा। शुक्रवार को राज्यसभा में हालात यह रहे कि सदन शुरू होने के कुछ देर बाद कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। मणिपुर हिंसा पर नियम 267 के अंतर्गत चर्चा के लिए राज्यसभा में 47 नोटिस दिए गए थे। विपक्ष, मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री के बयान और सदन में विस्तार से इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है।

Share:

मॉस्को में घुसा यूक्रेनी Drone, रूस ने मार गिराया; रूसी राजधानी में इस महीने में तीसरा ड्रोन अटैक

Fri Jul 28 , 2023
डेस्क। रूस और यूक्रेन की जंग अब एकतरफा नहीं रही है। रूस लगातार यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमले कर रहा है, लेकिन अब यूक्रेन ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है। रूस की राजधानी मॉस्को में एक बार फिर यूक्रेनी ड्रोन घुस गया है। रूस ने इस ड्रोन को मार गिराया है। इससे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved