• img-fluid

    ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ को लेकर कांग्रेस ने PM पर दागे कई सवाल

  • March 16, 2022

    नई दिल्‍ली। पूरे देश में इस समय फ‍िल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files) चर्चा में है। चाहे बॉलीबुड हो या फिर राजनीति हर तरफ ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files) की धूम मची है। यहां तक देश की संसद में भी इस फिल्‍म को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

    बता दें कि फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files) 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्‍म कश्‍मीरों पंडितों (Kashmiri Pandit) के कश्‍मीर से हुए पलायन पर आधारित है। एक तरफ जहां इस फिल्‍म को लेकर बॉलीबुड में घमासान चल रहा है तो वहीं अब इसकी लड़ाई राजनीतिक पंडित भी लड़ने लगे हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिए बयान पर विपक्ष हमलावर हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर पीएम मोदी और उस समय के भाजपा सांसदों की भूमिका को लेकर जमकर हमला बोला है।

    कांग्रेस के सुरजेवाला ने पूछा कि पीएम मोदी बताएं कि जब 1990 में कश्मीरी पंडित आतंक और बर्बरता के साये में पलायन को मजबूर हुए, तब भाजपा के 85 सांसद, जिनके समर्थन से केंद्र की वी.पी.सिंह सरकार चल रही थी, क्या कर रहे थे? मुख्यमंत्री को हटाकर उनके बिठाए राज्यपाल ने सुरक्षा देने की बजाय पंडितों को पलायन के लिए क्यों उकसाया? रणदीप सुरजेवाला ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि क्या देश के पीएम, बापू के आदर्शों से लेकर कश्मीरी पंडितों के दर्द तक सब कुछ फिल्मों के जिम्मे छोड़ देना चाहते हैं? तथ्यों और सच्चाई से मुंह फेरे मोदी सरकार को आखिर कब अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होगा? आखिर कब तक केवल झूठ, नफरत और बंटवारे में ही राजनीतिक अवसर तलाशते रहेंगे?

    सुरजेवाला ने कहा कि आपका पितृ संगठन 1925 में गठन से लेकर 1947 तक देश के स्वतंत्रता आंदोलन और बापू के खिलाफ खड़ा रहा। ‘असहयोग आंदोलन’ हो, ‘सविनय अवज्ञा’ हो या ‘भारत छोड़ो’ का देशव्यापी आंदोलन हो…हर बार अंग्रेजों के साथ खड़े रहे। जब देश आजाद हुआ तो पहले दिन से ‘बांटो और राज करो’ अपना लिया।



    यहां तक कि सुरजेवाला ने कहा कि याद करें, भाजपा समर्थित सरकार में जब कश्मीरी पंडितों का उत्पीड़न और पलायन हो रहा था तब राजीव गांधी ने संसद का घेराव किया, उनकी आवाज उठाई। मगर भाजपा ने इस त्रासदी को मौन समर्थन दिया, राजनीतिक फायदे के लिए ‘रथ यात्रा’ निकालते रहे। ये तब भी वैसे थे और अब भी वैसे ही हैं।

    सुरजेवाला ने कहा कि 8 सालों में मोदी सरकार ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए क्या किया? कश्मीर में फिर से हालात बद्तर हुए, हिंसा बढ़ी और हजारों कश्मीरियों को पलायन करना पड़ा। जब कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं कर सके तो फिल्म दिखाने में जुट गए? नफरत की खेती से फायदे की फसल कब तक?

    सुरजेवाला ने कहा कि जब कश्मीरी पंडित पलायन को मजबूर थे तब आपके समर्थन से दिल्ली की सरकार चल रही थी। उस समय सीएम को हटाकर आपके नेता श्री जगमोहन गवर्नर थे और उन्होंने जुम्मेवारी से पल्ला झाड़ लिया था। उस समय भाजपा और अडवाणी रथ यात्रा में व्यस्त थे। उस रथ यात्रा के संचालक-इवेंट मैनेजर मोदी जी थे।

    Share:

    'सुप्रीम' फैसले के बाद भी जमींदार रहे हिंदू परिवार को नहीं मिला भूमि पर कब्जा, पाई-पाई को मोहताज सूरी बी

    Wed Mar 16 , 2022
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित कंबर शाहदादकोट में जमींदार रह चुके हिंदू परिवार की बहू सूरी बी इन दिनों एक-एक पाई को मोहताज हैं। उनकी जमीन पर 1963 में दबंग कट्टरपंथियों ने कब्जा कर लिया और तब से वह जमीन से बेदखल हैं। पाक सुप्रीम कोर्ट ने दो बार उनके पक्ष में फैसला सुनाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved