img-fluid

कांग्रेस ने शेयर की राहुल गांधी की नॉर्वे वाली क्लिप, बोले- ‘आरएसएस को संस्थानों पर कब्जा नहीं करने देंगे’

September 22, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । नॉर्वे (Norway) के ओस्लो विश्वविद्यालय में एक संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि विपक्षी गुट भारत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को भारत (India) के संस्थानों पर कब्जा नहीं करने देगा और लोकतंत्र की हत्या को भी बर्दाश्त नहीं करेगा. दरअसल इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी नॉर्वे गए थे उसी दौरान की एक क्लिप कांग्रेस ने शेयर की.

क्लिप के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा, “उस गठबंधन में हर एक व्यक्ति, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो, इस बात पर सहमत है कि हम भारतीय लोकतंत्र की हत्या को बर्दाश्त नहीं करेंगे। दूसरा, हर एक व्यक्ति का विचार है कि हम आरएसएस को हमारे संस्थागत ढांचे पर कब्जा नहीं करने देंगे.” राहुल ने ये भी आरोप लगाया कि भारत में 2-3 बिजनेस घरानों का एकाधिकार है और पिछले नौ सालों में 200 मिलियन से अधिक लोग गरीबी में चले गए हैं.


‘दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक विकास में शामिल नहीं’
राहुल ने कहा, “तीसरी बात, हम सभी सहमत हैं कि सरकार को स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा पर अधिक खर्च करना चाहिए और इसमें खुद को शामिल करना चाहिए.” उन्होंने ये भी कहा कि दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक के कुछ समूह हैं जो भारत की विकास कहानी में शामिल नहीं हैं.

राहुल ने माना इंडिया गठबंधन में मतभेद
इसके अलावा राहुल गांधी ने माना है कि महागठबंधन इंडिया में कई राज्यों में मतभेद हैं. केरल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वामपंथियों के साथ पूरी लड़ाई है, लेकिन लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि दक्षिणी राज्य में बीजेपी कभी भी सत्ता में न रहे. वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां पर थोड़ी मुश्किलें हैं. उन्होंने कहा, “बंगाल में से बिल्कुल साफ है कि बीजेपी के खिलाफ खड़ा होना फायदेमंद होगा. क्या हम इसे हासिल कर सकते हैं? शायद… मैं अभी आपको बता नहीं सकता.”

Share:

महिला आरक्षण बिल: विधेयक पास होने को महिला सांसदों ने बताया ऐतिहासिक क्षण, PM मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे

Fri Sep 22 , 2023
नई दिल्ली। महिला आरक्षण बिल के पारित होने के बाद विभिन्न पार्टियों की महिला सांसदों ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया है। गुरुवार को राज्यसभा में यह बिल निर्विरोध पास हो गया। बिल के पास होने के बाद भाजपा सांसद दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। महिला आरक्षण बिल को नारी शक्ति वंदन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved