संतनगर। उपनगर के सीटीओ क्षेत्र में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उस वक्त विवाद की स्थिति पैदा हो गई जब यहां पर 4 दिन पूर्व बनी पुलिस चौकी के पास कांग्रेस द्वारा 14 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए लगाए गए डंडे को कोई अज्ञात तत्व तोड़ कर ले गए। इस घटना के बाद पूर्व विधायक जितेंद्र डागा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पुलिस चौकी के पास ही सांकेतिक धरना दे दिया कांग्रेसी नेताओं का आरोप था कि राष्ट्रध्वज का डंडा कुछ असामाजिक तत्व ने ही उखाड़ा है । पूर्व विधायक की आरोपियों पर शीघ्र कार्रवाई करने को लेकर वाह मौजूद एएसआई सोमनाथ से तीखी बहस भी हो गई। बाद में डिप्रेस्ड पुलिस अधिकारियों की समझाइश वाह डंडा उखाडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद कांग्रेसी धरने से उठे। और उन्होंने चौकी के पास ही झंडा गाड़ कर राष्ट्रध्वज टांग कर सलामी दी। पूर्व पार्षद अशोक मारण का कहना है कि जिस स्थान पर पुलिस चौकी बनाई गई है उस स्थान पर सीटीओ क्षेत्र के लोग 20 वर्षों से राष्ट्रध्वज फहराते आ रहे हैं और यह चौकी भी जिला प्रशासन की बगैर अनुमति बनाई गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved